अमरजीत सिंह
फैजाबाद:शासन के अथक प्रयास के बाद भी क्षेत्र में अबैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला रुदौली कोतवाली क्षेत्र देखने को मिला है जहा वर्षों पूर्व अबैध कारोबार मे लिप्त होने के मामले लाइन हाजिर कर दिया उक्त सिपाही द्वारा धन उगाही करने का मामला व्यापक चर्चा का बिषय बना है ऐसा नही है कि यह जिम्मेदारों को इसकी भनक नही है सब कुछ जानते हुए भी मूक दर्शक बने है राम नाम की लूट है लूट सकों तो लूट अंत काल पछताओगे जब प्राण जायेगे छूट यह कहावत यहा पर सटीक बैठ रही है
पुलिस सूत्रों की माने तो सत्ता परिवर्तन होने के बाद शासन के आदेश पर अबैध कारोबार में नाम कमा रहे सिपाही इरशाद को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया था महकमा की मेहरबानी के चलते लाइन हाजिर होने के बाद भी उक्त सिपाही लम्बे समय तक वह रुदौली कोतवाली अपना पैर जमा रखा था और क्षेत्र में अबैध वसूली कर हिस्सा जिम्मेदारों तक पहुचाता रहा है हैरत की बात यह है कि आज कल उक्त सिपाही की तैनाती अयोध्या कोतवाली में बतायी जाती है लेकिन वह प्रतिदिन भेलसर चौराहे से लेकर रुदौली के बीच क्षेत्र में अबैध कारोबार करने वालों से वसूली करते देखा गया है जो व्यापक चर्चा का बिषय बना हुआ है लेकिन बड़े आलाधिकारियों का सरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई पुलिस मित्र मुह खोलने से कतरा रहा है उक्त सिपाही पर आरोप है कि क्षेत्र में अबैध मिट्टी,बालू खनन से पेड़ कटाई व गौकशी तक की गाड़ी पास करवाने का ठेका लेने का काम करता है मोटी कमाई का टुकड़ा जिम्मेदारों के सामने ड़ाल देता है जिससे जिम्मेदार मूक दर्शक बने रहते है उक्त सिपाही पर बिभागीय अधिकारियों का संरक्षण होने के चलते कोई पुलिस मित्र बिरोध करने का साहस नही जुटा पाता है कुछ लोगो ने नाम न छापने पर बताया कि उक्त सिपाही द्वारा वसूली गयी धनराशि का कोतवाल तक पहुचाया जाता है इसलिए कोई पुलिस मित्र मुह नही खोल पा रहे है लेकिन दबी जुबान दर्द सभी को है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ