Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

न. पं. कुण्डा में मतदान केन्द्र और नामांकन स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण




शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने नगर पंचायत कुण्डा स्थित मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर बूथ संख्या-7 और 8 पर स्वयं जाकर निरीक्षण किये और उपस्थित नायब तहसीलदार कुण्डा वृजमोहन शुक्ला तथा सी0ओ0 कुण्डा राधेश्याम को निर्देशित किया कि वैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करायी जाये। मतदाताओं को आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो और अराजक तत्वो पर विशेष निगरानी रखी जाये और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी महोदय ने शस्त्र जमा करवाने के सम्बन्ध में सी0ओ0 कुण्डा से जानकारी ली कि अब तक कितने शस्त्र लाइसेन्स जमा करवाये जा चुके है, तब सी0ओ0 कुण्डा ने जानकारी देते हुये अब तक 137 व्यक्तियों का शस्त्र लाइसेन्स जमा करवाया जा चुका है शेष शस्त्र लाइसेन्स जल्द ही जमा करवा दिये जायेेगे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी नामांकन स्थल तहसील कुण्डा में उप जिला मजिस्टेªट न्यायालय और नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किये और निर्वाचन अधिकारी रमापति वर्मा से वार्ता करके विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम भी उपस्थित रहे।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

 राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के चुनाव के तारीख की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है और इस परिप्रेक्ष्य में मतदाताओं तथा राजनैतिक दल एवं उनके उम्मीदवारो से शिकायत/सुझाव/किसी प्रकार की सुविधा के त्वरित सम्पादन हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है, जिसका नम्बर-05342-220401 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी  सन्तोष कुमार श्रीवास्तव नियुक्त किये गये है। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) राम सिंह वर्मा ने बताया कि  जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के अध्यक्षगणों, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियो और सदस्यो तथा प्रबुद्ध नागिरको और सामान्य मतदातागण चुनाव से सम्बन्धित किसी भी शिकायत/सुझाव या किसी अन्य प्रकार की सुविधा के लिये कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे