Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे डॉ त्रिपाठी...!


स्वतंत्रता सेनानी डॉ राजेश्वर सहाय त्रिपाठी का  मनाया गया जन्म-दिवस ।
शिवेश शुक्ला 

प्रतापगढ़। "पंडित जी का जीवन अनुकरणीय है, वे युग पुरूष के रूप में युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे । जंगे आजादी में उन्होनें सक्रिय भूमिका निभाई । उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।" उक्त बातें एस डी एम सदर सुल्तानपुर डॉ. रमेश शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व कई शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक डॉ. राजेश्वर सहाय त्रिपाठी के जन्म दिवस पर सदर बाजार स्थित त्रिपाठी निकेतन पर आयोजित संस्थापक दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को सम्बोधित करते हुए कही ।प्रबंधक अनिल प्रताप त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक संगमलाल शुक्ल व संचालन दिनेश चन्द्र त्रिपाठी ने किया । विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित कृपाशंकर ओझा व साहित्यकार भानु प्रताप त्रिपाठी मराल रहे । समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व डॉ. त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण-दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । युवा कवि अनिल सिंह मधुर ने माँ सरस्वती की वंदना की । संयोजक अनिल प्रताप त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान विशिष्ट अतिथि पंडित कृपा शंकर ओझा ने कहा कि डॉ. त्रिपाठी जी ने जनपद में शिक्षा की जो अलख जगाई है वह अद्वितीय है । अल्प संसाधनों के बीच पंडित जी ने अपनी कर्मठता केे बल पर जनपद में कई विद्यालयों की स्थापना की, जो आज लोगों को अपने ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करने का कार्य कर रही है ।  डॉ. दयाराम मौर्य 'रत्न' ने डॉ. त्रिपाठी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्चा समाज सेवी व जननायक बताया । अन्य वक्ताओं ने भी डॉ. त्रिपाठी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला । समारोह के दौरान डॉ. त्रिपाठी द्वारा स्थापित विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व जनपद के विभिन्न साहित्यकारों को उनके दिए गए योगदान के लिए संयोजक अनिल प्रताप त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया । इस समारोह के पूर्व डॉ. त्रिपाठी द्वारा स्थापित सभी शिक्षण सस्थाओं में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व जिला अस्पताल (महिला/पुरूष) में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था ।संस्थापक दिवस समारोह के दौरान मुख्य रुप से वकील परिषद के अध्यक्ष राधेकृष्ण त्रिपाठी, जूबाए अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ला, दयाशंकर शुक्ल हेम, ओम प्रकाश पाण्डेय अनिरुद्ध रामानुज दास, जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश त्रिपाठी, राम संवारे तिवारी, शशिभाल त्रिपाठी, शिवमूर्ति त्रिपाठी, शिव प्रसाद त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी जे पी उपाध्याय, अरूण प्रताप त्रिपाठी, देवराज सिंह, अवधदूत समाचार पत्र के सम्पादक अनूप कुमार पाण्डेय, डा. सुधांशु उपाध्याय, युवा कवि गजेंद्र सिंह विकट,  विजय प्रताप त्रिपाठी, संजय उपाध्याय, प्रमोद तिवारी, अशोक यादव, अवनीश त्रिपाठी दयाराम यादव आदि लोग मौजूद रहे ।इसके पूर्व डॉ त्रिपाठी द्वारा स्थापित विभिन्न शिक्षण सस्थाओ में विचार गोष्ठी व सास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के उपरान्त नगर के हादीहाल में स्थापित डॉ त्रिपाठी की प्रतिमा पर लोगो ने माल्यापर्ण किया और जिला अस्पताल में मरीजो में फल का वितरण किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे