सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक महिला ने प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में शिकायत की है। महिला ने पूरे मामले की जांच करते हुए अधिकारियों से आवास योजना को लाभ दिलाने व जालसाजी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मंझनपुर तहसील के गौरा निवासी मैकी देवी पत्नी स्व. मैकू ने तहसील दिवस में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका नाम गांव के लोहिया आवास योजना के पात्रों में शामिल था। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने उसके स्थान पर गांव की एक बीस वर्षीय महिला के नाम के आगे उर्फ जोड़कर दस्तावेजों में छोड़खानी की और उसे योजना की पहली किश्त दिला दी। मैकी का कहना है कि आर्थिक सामाजिक जनगणना वर्ष 2011 में हुई थी। इस दौरान योजना का लाभ पाने वाली कंचन देवी की उम्र मात्र 13-14 साल ही रही होगी। इसकी शादी भी वर्ष 15 के बाद हुई है। ऐसे में योजना को लाभ कंचन को कैसे दिया गया। इसकी जांच की जानी चाहिए। मैकी ने तहसील दिवस में मामले की शिकायत करते हुए पूरे मामले में कार्रवाई व आवास योजना का लाभ मांगा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ