प्रतापगढ । 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती, 04 नवम्बर को गुरू नानक जयन्ती व 24 नवम्बर को गुरूतेग बहादुर शहीद दिवस तथा 02 दिसम्बर 2017 को बारावफात एवं 06 दिसम्बर 2017 को अयोध्या विवाद पर हिन्दू सम्प्रदाय द्वारा शौर्य दिवस व मुस्लिम समुदाय द्वारा काला दिवस मनाये जाने एवं नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्टेªट सोमदत्त मौर्य ने द0प्र0सं0 की धारा-144 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निषेधाज्ञा लागू कर दिया है जो सम्पूर्ण जनपद सीमा में 22 दिसम्बर 2017 तक प्रभावी रहेगी। निषेधाज्ञा में निहित प्राविधानों में एक स्थान पर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक गुट होना प्रतिबन्धित किया जाता है। उक्त त्योहारों के पावन पर्व पर कोई नई परम्परा नही कायम की जायेगी। कोई भी व्यक्ति नामांकन एवं मतदान स्थलों या अन्य किसी सार्वजनिक स्थानों पर रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, एक नली बन्दूक व दो नली बन्दूक अथवा घातक हथियार यथा चाकू बल्लम, फरसा, विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ, तेजाब आदि अथवा लाठी, डंडा, हाकी स्टिक आदि या किसी भी प्रकार का हथियार/शस्त्र लेकर नही चलेगा, न तो उसका प्रयोग करेगा और न ही उसे अपने घर से बाहर निकालेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ