प्रतापगढ़:आज कम्पनी बाग में महात्मा गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर के अवसर पर जनपद की प्रभारी श्रीमती स्वाती सिंह ने स्वच्छता मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व अपने सम्बोधन में श्रीमती स्वाती सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस यानि 02 अक्टूबर निश्चित किया गया क्योकि गांधी जी का कहना था कि किसी परिवार के सदस्य खुद के घर को तो साफ रखते है लेकिन पड़ोसी के घर के बारे में उनकी कोई रूचि नही होती। उन्होने यह भी बताया कि इस अभियान का उद्देश्य और लक्ष्य यह है कि सभी स्वयं सेवी संगठन, स्कूल, कालेज, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक नेतृत्व, सरकार के अधिकारियों, जनपद के अधिकारियो और सरपंचो के मदद से स्वच्छता आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाना है।
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का सपना तभी पूरा होगा जब हम सब मिलकर स्वच्छता का ध्यान रखेगे क्योंकि हमारे देश में यत्र-तत्र जो गन्दगी का अम्बार दिखता है उसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि हम कहीं भी कचरा फेकने के आदत से मजबूर है। हम अपने घरो को तो साफ-सुथरा रखना चाहते है लेकिन आस-पास के क्षेत्रो में ही अपने घरो का कचरा फेकते है।
अगर आस-पास सफाई नही होगी तो घर चाहे जितना ही साफ कर ले आस-पास की गन्दगी से बीमारी तो फैलेगी ही। हम लोगो को इन बीमारियों से बचने के लिये अपने घर एवं आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता अभियान के रूप में चलाकर देश को स्वच्छ बनाने की एक क्रान्तिकारी पहल है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने वहां पर उपस्थित लोगो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवायी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ