Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:आरटीओ अधिकारी बनकर ट्रक लूटेरे गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश


पांच लोगो को गिरफ्तार कर बरामद किया तमंचा, कारतूस,कार,लाइसेंस,डेबिट कार्ड नगदी व अन्य सामान
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़।आरटीओ बनकर ट्रक लुटेरो के गैंग को पुलिस ने गिरफ्त में लेते हुए बडा खुलासा का दावा किया है । आरटीओ अधिकारी बनकर आधी रात ट्रको में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा, कारतूस,कार,लाइसेंस,डेबिट कार्ड  बरामद किया है । उक्त लोगो के विरूध जिले के कई थानो में गम्भीर धाराओ में मुक़दमा दर्ज बताया गया है । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पुलिस लाइन स्थित सई काप्लेक्स में पत्रकारो के समक्ष मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार सायं करीब सात बजे  थाना मानधाता से उ0नि0 नागेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह व सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 अरविन्द वर्मा, उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय टीम के द्वारा थाना मानधाता के कस्बा विश्वनाथगंज में देखभाल एवं वांछित/वारण्टी तलाश में मामूर थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि मानधाता मोड़, विश्वनाथगंज पर ट्रक लूटेरों का एक गैंग टीयूवी गाड़ी से किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
एसपी ने बताया कि सूचना पर उक्त पुलिस टीम तत्काल मानधाता मोड़, विश्वनाथ गंज पहुॅंची तो देखा कि एक टीयूवी गाड़ी के पास खड़े 05 व्यक्ति कुछ बातचीत कर रहें हैं। पुुलिस टीम ने अंधेरे का फायदा उठाकर टीयूवी गाड़ी के दूसरी तरफ दबे पांव जाकर उनकी बाते सुनी तो वह ट्रक लूटने की योजना बना रहे थे कि माल लदा ट्रक लूटकर माल राय बरेली में बेचकर पैसे बांट लिये जायेंगे। पुलिस ने आश्वस्त होकर घेराबन्दी करते हुए एकाएक आवश्यक बल प्रयोग कर सौरभ त्रिपाठी उर्फ राहूल त्रिपाठी निवासी बुधियामाई मन्दिर दहिलामऊ थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़, मनीष उर्फ चड्ढा  निवासी दहिलामऊ, बीएसएन आफिस के पास थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़, आशीष सिंह निवासी दहिलामऊ, पुराना होमगार्ड आफिस  के पास थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़, अंकुर सिंह निवासी बरिस्ता उड़ी का डीह थाना जेठवारा जनपद प्रतागपढ़, हिमांशु उर्फ तनु पुत्र निवासी  बरियापुर, बरिस्ता थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्त में ले लिया । एसपी ने बताया कि पकडे गये लोगो के पास से  एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,चार अदद चाकू नाजायाज,तीन अदद टोल पर्ची, चार अदद बैंक जमा पर्ची, दो अदद डेबिट कार्ड, सात अदद मोबाइल फोन,  एक अदद महिन्द्रा टीयूवी गाड़ी रंग सफेद, जिस गलत नम्बर अंकित है, एक अदद नम्बर प्लेट, एक अदद ड्राइवरी लाइसेंस एंव 3700/-रु0 नगद बरामद किया गया है ।गिरफ्तार किये गये लोगो से पुलिस द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया कि उक्त लोग साथ मिलकर लूट का कार्य करते हैं, यह लूट का कार्य फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर करते हैं। उक्त लोगो ने एक महिने पहले  27 सितम्बर 2017 की रात को एक अन्य साथी सोनू के साथ मिलकर रमजान की इण्डिगो ई सीएस गाड़ी से विश्वनाथगंज के आगे सीमेंट लदा ट्रक लूट लिया था और चालक का हाथ-पैर बांधकर गऊघाट पे फेंक दिया था। सीमेंट रायबरेली के जगतपुर में 30 हजार में बेचा था उस समय 10 हजार रु0 मिले थे जिसे हमने आपस में बांट लिया था शेष 20 हजार रु0 बाद में मिलने थे। ट्रक सलौन रोड भदोखर थानाक्षेत्र में लावारिस छोड़ दिया था ( इस ट्रक को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया)। इसके बाद हमलोगों ने दिनांक 26/27 अक्टूबर 2017 को एक अन्य साथी अभिषेक पाण्डेय के साथ मिलकर हिमांशु की टीयूवी गाड़ी से थाना थरवई, इलाहाबाद क्षेत्र से एक सरिया लदा ट्रक लूटकर जगतपुर रायबरेली जहां सीमेन्ट बेचे थे वहीं बेचने के लिए ले गये। पुलिस के आ जाने पर ट्रक छोड़कर भाग आये। बाद में पुलिस द्वारा लूट का सामान खरीदने वाले व्यक्ति राजकिशोर पुत्र देवचन्द्र पटेल नि0 गोकूलपुर रुझइयां थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त लूटे हुए ट्रक को भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि  27 सितम्बर 2017 को सीमेन्ट लदे ट्रक लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना मानधाता पर मु0अ0सं0- 245/17 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया है । उक्त मुकदमें के अतिरिक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 274/17 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 399, 402 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त सोनू, रमजान व अभिषेक के भी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। इसके अतिरिक्त अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमें पंजीकृत है। 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे