शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । रात्रि को जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के अमहता में रेलवे क्रासिंग पर 26/27 की रात्रि एक महिला का शव बरामद किया गया था। इस शव की शिनाख्त कल्लू राम नि0 भवानीगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ने अपने पत्नी उर्मिला देवी के रुप में किया। कल्लू राम ने इसे हत्या बताते हुए अपने बड़े भाई शीतला प्रसाद व उनके चार लड़को के विरुद्ध थाना स्थानीय पर तहरीर दिया था। जिसमें सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 359/17 धारा 302, 201, 34 भादवि पंजीकृत किया गया था।पुलिस द्वारा उक्त मुकदमें में कार्यवाही के दौरान तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये अभियुक्तों ने बताया कि बताया कि उक्त महिला उर्मिला देवी (मृतका) हमारी सगी चाची थी जिनका अवैध सम्बन्ध हमारे पिता जी के साथ था जो हमे बिल्कुल पसन्द नहीं था। इसी कारण हमने इसकी हत्या कर शव को रलवे की पटरी पर रख दिया था।
लूट के रूपये के साथ एक पुलिस की गिरफ्त में
जनपद में अपराध एवंअपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निर्देश के क्रम में 30 अक्टूबर को थाना पट्टी के उपनि0 मनोज कुमार ,उप नि0 अनिल कुमार का0 इन्द्रजीत कुमार का0 लालबहादुर वर्मा व जीप सरकारी यूपी 72 जी 0095 देखभाल क्षेत्र , गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर सायं 7.30 बजे एमएच 14 इवाई 3513 स्कार्पियो सवार बदमाशो से चेकिग के दौरान सरसतपुर नहर पुलिया पर पुलिस पर फायर किया गया । पुलिस कर्मियो द्वारा हिकमतअमली से बिना किसी हानि के ओमप्रकाश यादव उर्फ पप्पू यादव पुत्र शोभनाथ यादव नि0 आमीसराय थाना पट्टी प्रतापगढ को एक अदद कट्टा 315 बोर व एक फायर शुदा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर उसके दो अन्य साथी रामकृपाल यादव उर्फ भंडारी यादव पुत्र राम शिरोमणि यादव नि0 होशियारपुर थाना पट्टी प्रतापगढ तथा इन्द्रबदन यादव उर्फ पुटुन यादव पुत्र रामबहादुर यादव नि0 जगदीशपुर थाना पट्टी प्रतापगढ भागने मे सफल रहे ।एसपी शगुन गौतम ने बताया कि उक्त मुठभेड मे बदमाशो के तरफ से भंडारी यादव द्वारा पुलिस पार्टी पर 2 फायर, उसके साथी इन्द्रबदन यादव द्वारा दो फायर किया गया तथा गिरफ्तार ओमप्रकाश यादव द्वारा एक फायर किया गया । ओम प्रकाश यादव द्वारा पूछताछ के दौरान दिनांक 26.09.15 को थाना कंधई प्रतापगढ मे हुई गैस एजेन्सी सेल्समैन से अन्य सह अभियुक्तो के साथ 25000 रुपया लूटने की घटना को स्वीकार किया तथा उसके पास से उस लूट के 5000 रुपये के बरामदगी भी की गयी । गिरफ्तार ओमप्रकाश यादव थाना सिकरारा जौनपुर से 2013 मे फिरौती की रकम की बरामदगी केसाथ गिरफ्तार किया गया था । ओमप्रकाश यादव के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 223/17 धारा 307 भादवि तथा मु0अ0स0 224/17 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 के तहत चालान न्यायालय किया जा रहा है । एमएच 14 इवाई 3513 स्कार्पियो को भी कब्जा पुलिस मे किया लेते हुए लूट के 5000/-रु0, एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ