प्रशासन के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी, गेट खुलने पर थमा हंगामा
लालगंज / प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को अधिवक्ता शेडो में बैरिकेटिंग को लेकर वकीलों ने घंटो हंगामा काटा। तहसील खुलने का समय होते ही शेडो में जाने के लिये पाबंदी देख वकील भड़क उठे। संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री संदीप सिंह व बार के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अगुवाई में वकील तहसील एसडीएम न्यायालय गेट पर भारी तादात में जमा हो प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। हंगामा होते ही सीओ रमाकांत यादव व कोतवाल तुषार त्यागी फोर्स के साथ गेट पर आ डटे। तब तक एसडीएम कोमल यादव भी आ धमके। वकीलों ने एसडीएम का वाहन रोक द्यलिया। घेराव के दौरान अधिवक्ता ज्ञान प्रका१ा शुक्ल की एसडीएम से तीखी झड़प हो गयी।तब एसडीएम ने डीएम से वार्ता की। इसके बाद प्रशासन ने एक छोटा गेट व पुरानी दीवानी गेट खुलवा दिया। तब जाकर हंगामा शांत हुआ। इस मौके पर टीपी यादवए राम मोहन सिंहए कमलेश तिवारीए मनोज सिंहए राजेश पालए शैलेन्द्र शुक्लए हरिकेश पटेलए प्रदीप सिंहए अखिलेश द्विवेदीए मनीष तिवारीए अरूण पिपराए राम किंकर शुक्लए अनिल महेशए हरिशंकर द्विवेदीए शिवाकांत शुक्लए सत्येन्द्र श्रीवास्तवए प्रमोद तिवारीए राकेश शुक्लए मों ईशाए विनोद शुक्लए संतोष सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ