Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कौशांबी:दुकानें बंद कर सड़क पर उतरे व्यापारी


 मौके पर पहुंचकर डीएम व एसपी ने संभाली स्थित
सत्येन्द्र खरे 
मूरतगंज, कौशांबी : मोहर्रम के ताजिया को उठाने को लेकर मूरतगंज बाजार की बिजली सप्लाई काट दी गई। इसके विरोध में व्यापारी दुकान बंद कर सड़क पर उतर आए। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने कहा कि बिजली कनेक्शन जोड़ने के बाद ही ताजिया निकलने दिया जाएगा। दोनों पक्षों में समझौता कराने के बाद ताजिया निकाला गया।
    ताजिया उठाने से पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मूरतगंज बाजार की सप्लाई काट दी। इससे व्यापारी विजय केशरवानी, नरेंद्र केशरवानी, कल्लू, उमेश, पप्पू केशरवानी, दिनेश, राजू, जयप्रकाश, रामबाबू, अजय, सुन्दर गुप्ता, अनूप कसरवानी, मनोज केशरवानी, सुरेन्द्र केशरवानी, शिवचंद्र, सुनील केशरवानी, रमेशचंद्र साहू, प्रकाश, नरेश, पुष्पेन्द्र, दिलीप, सत्य प्रकाश, अनिल केशरवानी, जय करन सहित करीब सौ दुकानों की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। इसकी जानकारी होने पर दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। बिजली सप्लाई ठप होने पर व्यापारियों ने कहा कि वह ताजिया नहीं गुजरने देंगे। इसकी जानकारी डीएम मनीष कुमार वर्मा को हुई तो वह एसपी अशोक कुमार पांडेय के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। इस पर व्यापारी बिना तार जोड़े ताजिया न निकलने देने की बात कही। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस कार्यवाही को एसडीएम के आदेश के बाद किए जाने की बात कहीं। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को लेकर थाने आ गई। वहां देर तक समझौते की कार्रवाई चलती रही। शाम को दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर ताजिया निकला गया और बिजली सप्लाई भी शुरू कर दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे