लालगंज एवं सांगीपुर मे कांग्रेसजनों ने मनाई इंदिरा पुण्यतिथि
विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर विकास पर दिया जोर
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज कस्बा स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर मंगलवार को अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की चिरस्मृति को समारोहपूर्वक नमन किया गया। सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव आराधना मिश्रा मोना ने चाैक स्थित अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होनें सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्र के प्रति इन महान नेताओं के अमूल्य योगदान को नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक मोना ने कहा कि इंदिरा जी ने अपनी षहादत देकर न केवल राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को सुदृढ़ बनाने मे अप्रतिम योगदान दिया। बल्कि श्रीमती गांधी ने देष की आंतरिक सम्प्रभुता की मजबूत रक्षा करते हुये विश्व पटल पर एक अजेय भारत के नेतृत्व का खाका खींचा। आराधना मिश्रा मोना ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा राश्ट्र के नवनिर्माण मे ऐतिहासिक योगदान को आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणास्पद ठहराया। उन्होनें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से देष की एकता तथा सामुदायिक सद्भावना की मजबूती के लिये योगदान के प्रति कृत संकल्पबद्ध होने का आहवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाष षुक्ल ने किया। इसके पहले क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सांगीपुर स्थित गांधी इंटर कालेज मे भी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र मे विकास की गति को मजबूती दिये जाने मे विचार विमर्ष किया। उन्होनें जलेषरगंज मे बार एसोषिएसन के पूर्व अध्यक्ष धनंजय मिश्र की स्मृति मे आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेते हुये अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। भदारी कला मे पूर्व प्रधान भाई लाल पटेल के निधनोपरान्त परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी। इस मौके पर आचार्य राजेष मिश्र, डीपी सिंह, सुधाकर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख अषोक सिंह बब्लू, इं. सुनील पाण्डेय, रवीन्द्र मिश्र, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, सिंटू मिश्रा, छोटे लाल सरोज, सोनू षुक्ला, आषीश उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र सिंह, साकेत मिश्रा, षिवम पाण्डेय, रमेष सिंह, रामबोध षुक्ल, श्रीकांत मिश्र, अवधेष सिंह, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, कौषलेष सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ