गोंडा: शनिवार देर शाम देवी दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन के दौरान जुलूस में रंग अबीर- गुलाल उड़ाने से एक चबूतरे पर अबीर गुलाल गिर जाने से समुदाय विशेष के लोगो ने ऐतराज जताया, जिससे दोनों समुदायों के बीच तीखी नोखझोक हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस प्रशासन ने फौरी कार्यवाही करते हुए एक पक्ष के दर्जनों लोगों के खिलाफ शांति होने की आशंका में पाबन्द कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। उधर एस डी एम मनकापुर ने क्षेत्र में किसी प्रकार के तनाव से इंकार किया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार कस्बे में शनिवार देर शाम दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था इस दौरान माँ के भक्त जयकारे के साथ मस्ती में झूमते हुए अबीर गुलाल उड़ा रहे थे कि इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने समुदाय विशेष के ताजिया चौक पर अबीर गुलाल फेक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जिसको लेकर दोनों समुदायों के बीच तीखी नोकझोंक हुई जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने फौरी कार्यवाही करते हुए स्थित को सुधार लिया। मामले में पुलिस ने दर्जनों लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका को लेकर कार्यवाही की है।
तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई। कस्बे का अपरजिलाधिकारी रतनाकर मिश्र व अपरपुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उधर एसडी एम डॉ अमरेश कुमार मौर्य ने कस्बे में किसी भी प्रकार के तनाव से इंकार किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ