अखिलेश तिवारी
उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर राज परिवार द्वारा बनवाया गया एक ऐसा मंदिर भी है जो वर्ष में केवल एक बार श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है बलरामपुर स्टेट के नील बाग परिसर में स्तिथ राधा कृष्ण का यह विशाल मंदिर अपने आप में भव्य एवं आकर्षक है जो वर्ष में एक बार केवल अक्षय नवमी के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है ।
जिला मुख्यालय के नील बाग पैलेस के अंदर स्थित राधा-कृष्ण का प्राचीन मंदिर अपने आप में तमाम भव्यता को समेटे हुए हैं । इस मंदिर का निर्माण 1857 में महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ने कराया था । उस समय राज परिवार के लोग ही इस मंदिर में दर्शन करने आया करते थे । कालांतर में बलरामपुर नगर की परिक्रमा की परिपाटी शुरू की गई जिसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए इस मंदिर को वर्ष में एक बार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को जिसको अक्षय नवमी के नाम से जाना जाता है के दिन आम जनता के लिए खोल दिया जाता है । इसके बाद पूरे वर्ष राज परिवार द्वारा नियुक्त पुरोहित मंदिर की पूजा करते रहते हैं । श्रद्धालुओं का मानना है कि इस प्राचीन मंदिर में आकर पूरी निष्ठा के साथ दर्शन करने के बाद जो कुछ भी मांगा जाता है उसकी पूर्ति जरूर होती है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ