ऑपरेशन मजनू में पकड़े गए दो दर्जन से ज्यादा मनचले
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों व कस्बों में लगातार बढ़ रहे मनचलों के आतंक से आजिज पुलिस ने ऑपरेशन मजनू के तहत शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बुधवार शाम अपने साथ बड़ी संख्या में सादे वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस फोर्स के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की । वैसे तो ऑपरेशन मजनू कार्यक्रम काफी दिनों से चल रहा है परंतु कल की कार्यवाही काफी प्रभावशाली रही । पुलिस अधीक्षक व उनके सहयोगी सीओ सिटी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक तथा महिला व पुरुष पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में विद्यालयों तथा कोचिंग सेंटरों के बाहर भीड़ का हिस्सा बन गए और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छींटाकशी करने वाले मनचलों को एक रणनीति के तहत हिरासत में ले लिया । हलाकि बाद में माफीनामा लिखवाकर उनके अभिभावको की गारंटी पर इस शर्त के साथ छोड़ दिया गया कि दोबारा पकड़े जाने पर जेल की हवा खानी होगी ।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गत कई दिनों से गर्ल्स कॉलेज डिग्री कॉलेज व उसके आसपास चल रहे कोचिंग सेंटरों के बाहर छींटाकशी व छेड़खानी की घटनाओं की शिकायत बराबर मिल रही थी । घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार की शाम उन्होंने स्वयं सिविल ड्रेस में निरीक्षण किया इस दौरान 26 मनचलों को हिरासत में लिया गया । जिन्हें बाद में नगर कोतवाली लाकर लिखित माफीनामा लिया गया तथा उनके अभिभावकों के गारंटी पर छोड़ दिया गया । साथ ही हिदायत दी गई कि दोबारा पकड़े जाने पर जेल भेज दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अभियान के दौरान जो भी पकड़ा गया उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी । पुलिस के ऑपरेशन मजनू के सफल कार्यक्रम की चारों ओर सराहना की जा रही है । वहीं दूसरी ओर मनचलों में हड़कंप मचा हुआ है । यदि ऐसा ही ऑपरेशन समय-समय पर चलाया जाता रहे तो छेड़खानी की घटनाओं में निश्चित रुप से कमी आएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ