राकेश गिरी
बस्ती। आज प्रदेश सरकार से नामित राज्य महिला आयोग की सदस्या इन्द्रावास सिंह द्वारा डाक बंगले पर महिला मामलो को लेकर जनसुनवाई की गई । इंद्रावस सिंह ने कहा कि भाजपा सदैव महिलाओ के हितों की रक्षा के आगे आयी है । प्रत्येक माह के प्रथम बुद्धवार को सरकार बनने के प्रथम वार जिला प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों तथा महिलाओं के इस विषय में सन्दर्भित लगभग 30 प्रकरणों की समीक्षा/जानकारी प्राप्त की गयी है। आज कुल तीन मामले आये जिन्हें महिला थाने व एक मामला सी ओ को जाँच के लिए सौप दिया गया । महिला आयोग द्वारा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा तथा विशेष रूप से धरेलू हिंसा के शिकार महिलाआंे के आदि प्रकरणो पर विचार किया जाता है।
इसमें बैठक में अनेक संबंधित व्यक्तियों के अलावा उप निदेशक सूचना डाॅ0 मुरलीधर सिंह, उप निदेशक महिला कल्याण एनपीसिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी संहित संबंधित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य एवं अधिवक्ताओं ने भाग लिया तथा इसमें इन्द्रवास सिंह ने बताया कि ये बैठके प्रत्येक माह के प्रथम बुद्धवार को होगी तथा इसमें महिलाओं एवं हमारी बहनों के अधिकारों के रक्षा के लिय नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी तथा सभी के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ