Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैज़ाबाद:जिले के अधिकारियो की वजह से मदरसो का वेतन मिलने में देरी


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद :मदरसा अधुनिकीकरण शिक्षक की एक मीटिंग सोहावल कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुल्तान बेग की अध्यक्षता में की गयी बैठक में शिक्षको की समस्याओ पर गहन चर्चा की गयी जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में हमारा वेतन मौजूद है लेकिन हम शिक्षको को मिल नहीं  पा  रहा है इसके जिम्मेदार जिले के अधिकारी है  4 अगस्त 2017 को जिलालपसंख्यक कल्याण अधिकारी से एक पत्र जरी किया गया है जिले के 90 मदरसो की जांच के आदेश दिए गए जिले  में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया जिसमे  सभी तहसील के उपजिलाधिकारी सभी ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गयी और पत्र में बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी मदरसो की जांच कर के इसकी रिपोर्ट दी जाए जिससे इन शिक्षको का वेतन दिया जा सके लेकिन दो माह बीत जाने पर भी अभी तक जांच आधी अधूरी  है अभी केवल उप जिलाधिकारी सोहावल ,खंड शिक्षा अधिकारी तारुन ,और खंड शिक्षा अघिकारी हैरिंग्टनगंज की जांच रिपोर्ट जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पास पहुँची है जब तक पूरे जिले की जांच नहीं होगी हम शिक्षको का वेतन नहीं मिलेगा हम शिक्षको ने इसकी शिकायत 22 सितम्बर को जिला अधिकारी से भी की गयी लेकिन अभी तक जांच 50  प्रतिशत  भी नहीं हो पायी है बिना जांच के हम शिक्षको का वेतन मिलना असम्भव है जिला अध्यक्ष ने बताया कि अगर एक सफ्ताह में जांच रिपोर्ट  अल्पसंखयक कल्याण अधिकारी के पास नहीं पहुँची तो हम लोग जिला और ब्लाक पर धरना करेंगे इस अवसर शिक्षक मो फ़िरोज़ खान, यासीन खान, मो अतीक ,आस मो, मोहम्मद मातादीन, अशोक कुमार, रमम सवारे, मो लईक ,  मो रिज़वान ,मो खालिद, हीरालाल  अरफान  अली, फज़ील अहमद ,मो तस्लीम, मो शमीम ,मो नसीम  मो इरफ़ान , निधि सिंह , पवन श्री  वास्तव आदि शिक्षक मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे