Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:सांसद हरीश द्विवेदी ने आयुष पैरा मेडिकल कालेज के छात्रावास का किया लोकापर्ण




राकेश गिरी 
बस्ती। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र मंें योगदान करने वाले निश्चित रूप से सराहना के पात्र है। समाज के प्रति समर्पित और अच्छी सोच वाले लोगों के सहयोग से ही प्रधानमंत्री के समर्थ भारत का स्वप्न साकार होगा। यह विचार सांसद हरीश द्विवेदी ने व्यक्त किया। वे सोमवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के छात्रावास का लोकापर्ण करते हुये व्यक्त किया।
कहा कि इस पैरा मेडिकल कालेज से निकलने वाले छात्र पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान देंगे। यह प्रयास सराहनीय है।
केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद भारत सरकार के सदस्य डा. अनुरूद्ध वर्मा ने कहा कि छात्रावास के बन जाने से सुदूर क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को सुविधा होगी और वे बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये कहा कि उनका जीवन काफी गरीबी में बीता है। उनका सपना था कि अपने अंचल में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में पहल करूं, सबके प्रयास से ही एक-एक कर संकल्प पूरे हो रहे हैं। उन्होने डा. एस.के. उपाध्याय को उनके चिकित्सकीय योगदान के लिये सम्मानित किया। 
उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को रघुनाथ पटेल, ओम प्रकाश चौधरी, के.के. उपाध्याय, सत्येन्द्रनाथ मतवाला आदि ने सम्बोधित किया। आभार ज्ञापन निदेशक डा. आलोक रंजन ने किया। 
कार्यक्रम के दूसरे चरण में डा. रामकृष्ण लाल जगमग के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में डा. अफजल हुसेन अफजल, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, लालमणि प्रसाद आदि ने रचनाओं के माध्यम से सार्थक अभिव्यक्ति किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. मनोज कुमार मिश्र, डा. नरेन्द्र चौधरी, डा. अजय कुमार श्रीवास्तव, डा. जे.पी. चौधरी, डा. राजेश चौधरी, डा. श्यामनरायन चौधरी, डा. राजेश चौहान, डा. आलोक, डा. एस.सी. वर्मा, डा. जितेन्द्र, शिव प्रसाद चौधरी, सुन्दरम चौधरी, लालजी यादव, रितेश चौधरी, अरूण, कृष्ण चन्द्र, बब्लू चौधरी, राजन, आर.के. सिंह पटेल, शीतला पटेल, कुमार मनोज, राजेश सिंह, श्रीमती सीमा, सोहनलाल, मनीष, आलोक वर्मा के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे