Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती :सरकार की उपलब्धियों को गिनाने निकला एलईडी प्रचार वाहन


राकेश गिरी 
बस्ती ।  सरकार द्वारा प्रदेश में वर्तमान सरकार के छः माह पूरे हेाने पर सरकार के उपलब्धियों संबंधी कार्यक्रमों का प्रचार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एलईडी प्रचार वाहन से तथा लोक कलाकारों के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें जनपद के सात  कलाकारों के दल को पाॅच-पाॅच कार्यक्रम आवंटित किया गया है। इसमें पाॅचों विधान सभा क्षेत्र में तथा संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम आयेाजित होगा। इसी प्रकार एलईडी प्रचार वाहन का कार्यक्रम भी जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार सिंह के निर्देशन में निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रचार वाहन जनपद में 15 दिन 17-10-2017 तक रह कर सरकार की छः माह की उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगी, जिसमे आज शहर, सदर ब्लाक में तथा इसी प्रकार अगले दिन विकास खण्ड साॅऊघाट, सल्टौआ गोपालपुर, भानपुर, रामनगर, रूधौली, बनकटी, कुदरहाॅ, बहादुरपुर दुबौलिया, कप्तानंगज, हर्रैया, बभनान एवं परसरामपुर आदि क्षेत्र में एक-एक दिन प्रचार-प्रसार करेंगी तथा इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य पदाधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्र तथा नगर पंचायत क्षेत्रांे में विशेष रूप से प्रचार -प्रसार कराने हेतु संबंधित सांस्कृतिक दलों और एलईडी वाहन की जानकारी दी गयी है तथा सहयोग/समन्वय की अपेक्षा की गयी है। इस कार्यक्रम को नियमित समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने उप सूचना निदेशक बस्ती को निर्देश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे