Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:बाल कलाकारों के मुहल्ले की रामलीला का मंचन देख भावविभोर हुए श्रद्धालु


घुइसरनाथ रोड़ पर तीसरे वर्ष हुए आयोजन में मंत्रमुग्ध हुए हजारों हजार दर्शक

लालगंज, प्रतापगढ़। दशहरे के पर्व पर कस्बा स्थित घुइसरनाथ रोड़ पर बाल कलाकारों द्वारा अपने मुहल्ले की रामलीला के सफल मंचन और आदमकद रावण के पुतले का दहन देख लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। तीसरे वर्ष घुइसरनाथ रोड़ पर मुहल्ले के बाल कलाकारों द्वारा रामलीला के अभिनय को देख हजारों की तादात में जुटे श्रद्धालु भावविभोर नजर आए। बाल कलाकारों के मंचन में कई मनमोहक दृश्य को देख दर्शकों की तालियों की गड़गड़हाट गूंजती रही। विश्वामित्र द्वारा यज्ञ की रक्षा के लिए महराज दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगकर ले आना और यज्ञ के दौरान रक्षा में राक्षसों का वध तथा राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर के लिए धनुष तोड़ने के दृश्य में राम द्वारा हे शिव शंकर के प्यारे धनुहा का अभिनय कला को दाद देता दिखा। मंचन में जनक लक्ष्मण संवाद, राम सीता का विवाह, लक्ष्मण मेघनाद युद्ध, वहीं अंगद का पैर जमाना एवं राम द्वारा रावण के आदमकद पुतले के दहन में चारों ओर जय श्रीराम के गगनभेदी नारे गूंज उठे। दृश्यों का सफल संवाद संचालन आदर्श मिश्र व आभार प्रदर्शन विकास मिश्र ने किया। मंचन में व्यास के रुप में जेपी विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय दिखी। वहीं केशव मिश्र, दीपक जायसवाल, किशन वैश्य, सूरज गुप्ता, रिंकू जायसवाल, लव जायसवाल आदि का उल्लेखनीय योगदान भी लोगों में प्रसंसा लिए दिखा। गौरतलब है कि मुहल्ले के नन्हे मुन्ने बाल कलाकरों द्वारा पिछले तीन वर्षों से रामलीला का मंचन लालगंज नगर की विशेष पहचान की उपलब्धि लेती दिखी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे