राकेश गिरी
बस्ती । महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती समारोह राष्ट्रीय पर्व के रूप में पूरे धूम धाम के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य कार्यक्रम मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, जनपद न्यायालय, उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, विकास भवन आदि कार्यालयों सहित जनपद के तहसील एवं विकास खण्ड मुख्यालयो पर आयोजित किया गया।
मण्डलायुक्त कार्यलय पर महात्मा गाॅधी एंव लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि दोनों महापुरूषो ने देश को आजादी दिलाने के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना के साथ विकास पथ पर स्वाभिमान के साथ आगे बढने का नारा दिया। दोनों महापुरूषो ने साधारण परिवर में जन्म लेकर भी पूरी दुनिया को एक नयी दिशा दी है, आज गाॅधी जी का जनम दिवस विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि इन महापुरूषो के प्रति हमारी संच्ची श्रद्धान्जलि यही है कि हम अपने कर्तव्यों का समयबद्धता और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करे तथा अपने स्तर पर कोई कार्य लम्बित न रखे।दिनेश कुमार सिंह ने महात्मा गाॅधी के स्वच्छता के प्रति विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि 01 अक्टूबर 17 से स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है, जिसमें हम सभी को अपने आस-पास साफ सुधरा एवं स्वच्छ वातावरण बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने गाॅधी जी का प्रिय भजन रामगुन गाया। इस अवसर पर अपर आयुक्त भरत पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त तेज प्रताप सिंह, उप सूचना निदेशक डाॅ0 मुरलीधर सिंह सहित मण्डल एवं जनपद स्तरीय अन्य प्रशानिक अधिकारियों ने गाॅधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
इसी क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश चन्द्र साहू द्वारा डीआईजी कार्यालय पर ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय एकता भाई-चारे एवं अहिंसा की शपथ दिलायी गयी। जनपद न्यायालय में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पुण्डीर ने महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, बारएसोसिएशन के पदाधिकारीगण सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में गाॅधी जी एवं शास्त्री जी की जयन्ती का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ गाॅधी जी एंव शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने महात्मा गाॅधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को राष्ट्रीय पुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि इन महापुरूषो का विचार देश ही नही अपुति विदेशो में भी बडे सम्मान के साथ पढा जाता है। गाॅधी जी ने जहाॅ सत्याग्रह एवं अहिंसा के बल पर देश को आजाद कराया वही लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाया। सिंह ने कहा कि दोनों महापुरूष हमेशा अपने विचारों के कारण हमारे मानस पटल पर छाये रहते है इन दो महापुरूषों ने गरीबो के उद्धार के लिए अनेक कार्य किए। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्टेªट चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य राजस्व अधिकारी रामदुलारे पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, डिप्टी कलेक्टर राज नारायण त्रिपाठी सहित कलेक्टेªट के कर्मचारीगण, पत्रकारगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गाॅधी कलाभवन में गाॅधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने विकास भवन में गाॅधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए ध्वजारोहण किया तथा गाॅधी जी एवं शास्त्री के विचारों को अपनाने का आवाह्रन किया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों एंव पुलिस के जवानों को पूरे ईमानदारी एंव कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। इस अवसर पर जनपद के सभी विद्यालयों में ध्वजा रोहण कार्यक्रम के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम आयेाजित किए गये तथा मिठाईया बाॅटी गयी। जनपद में आयोजित विविध कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अनिल कुमार श्रीवास्तव पत्रकार, जगवीर सिंह, सतेन्द्र नाथ मतवाला, पंकज सोनी, विजय गुप्ता, आशुतोष नारायण मिश्र, के0के0 उपाध्याय, डाॅ0 अफजल हुसेन, किशोरी लाल जी एवं अमृत पाल सिंह आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ