प्रशासन ने बनाये रखी सख्ती, आम फरियादी भी दिखा तहसील मे काम-काज के लिए हलाकान
किसी भी सियासी दल ने नही खोला चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारी का पत्ता
लालगंज / प्रतापगढ़। नगर पंचायत के स्थानीय चुनाव को लेकर सोमवार को चेयरमैन पद के लिए बारह तथा सभासदी के लिए 43 पर्चे संभावित उम्मीदवारों ने खरीदे। रविवार के बाद दूसरे दिन पर्चे की खरीददारी के बाद अब यहां चेयरमैन पद के लिए पंद्रह तथा सभासद पद के लिए सोलह वार्डो मे इकहत्तर संभावित उम्मीदवारों ने पर्चे लिए हैं। चेयरमैन पद के लिए महिला सीट आरक्षित होने से कस्बे के कई प्रमुख चेहरों ने अपनी पत्नी को मैदान मे उतारने के लिए पर्चे की खरीददारी की है। वहीं दूसरे दिन भी नामांकन स्थल तहसील परिसर छावनी मे तब्दील दिखा। एसडीएम कोमल यादव तथा तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय ने अपने चैम्बरों मे मुस्तैद रहकर उम्मीदवारों के द्वारा नामंाकन पत्रों की खरीददारी को लेकर प्रबंधों की देख-रेख की। इधर सीओ रमाकांत यादव ने तहसील परिसर के अंदर मुस्तैद पुलिस फोर्स के साथ शांति एवं व्यवस्था का जायजा लिया। लालगंज कोतवाल तुषारदत्त त्यागी ने तहसील के बाहरी गेटों पर शांति व व्यवस्था का मोर्चा संभाला। सोमवार को तहसील खुली होने के बावजूद आम जनता को परिसर के अन्दर प्रवेश पर मनाही दिखी। इससे भी लोगों को कार्यालय मे नकल खतौनी के साथ अन्य जरूरी कार्यो के लिए भटकना पड़ा। फिलहाल चेयरमैन पद के लिए अभी तक छवि नारायण सिंह की पत्नी प्रभावती, अंजनी सिंह की पत्नी मिथलेश सिंह, सुबेदार देेवेन्द्र सिंह की पत्नी इन्दु सिंह, कुंवर रवीन्द्र सिंह की पुत्री गीता सिंह, विकास मिश्र की पत्नी शालिनी मिश्रा समेत राजेश्वरी देवी, मुमताज बानों, जीनत बानों, नशरीन बानों व सैयद शफीक की पत्नी अफरोज बानों एवं दीपा यादव, नूपूर सिंह तथा कल्पना मिश्रा के नाम पर्चे खरीदे जाने से लोगों मे चुनाव मैदान की रोचकता बढ़ती दिखी। हालांकि दूसरे दिन भी चेयरमैन अथवा सभासद पद के लिए न तो कोई नामांकन दाखिल नजर आया और न ही कांग्रेस, बसपा, सपा या भाजपा समेत किसी दल ने चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी को लेकर अपने पत्ते ही खोले।दलो मे चेयरमैन पद के प्रत्याशी को लेकर संशय का माहौल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ