सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के ग्राम उपेड़ा में गढ़मुक्तेश्वर विधायक व कुछ लोगों द्वारा विकास कार्य को रोकने पर सैकड़ों ग्रामीणों को धरने पर बैठना पड़ा । हापुड़ प्रसासन के खिलाफ नारेबाजी कर सेकड़ो ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान गांव का विकास करा रहे है वही गढ़मुक्तेश्वर कमाल मालिक विधायक व कुछ लोग मिल कर विकास कार्य मे राजनीति कर रहे है ग्राम वासियो ने कहा कि अगर हमारे विकास कार्य को दोबारा नही शुरू कराया गया तो हम लोग नेशनल हाइवे जाम करेंगे अगर इस पर भी प्रसासन नही माना तो हमलोग सामूहिक आत्म दाह करने से भी पीछे नही हटेंगे जिसकी जिम्मेदारी हापुड़ प्रसासन की होगी ।
आपको बतादे की जनपद हापुड़ के उपेड़ा ग्राम वासियो को धरना प्रदर्शन क्यो करना पड़ रहा है मामला ये है कि गांव में श्मशान घाट है जहाँ गांव में किसी की मृत्यु होने पर दाहसंस्कार करते है वहाँ ग्राम प्रधान द्वारा शमशान घाट में पक्का दाहसंस्कार प्लेटफॉर्म व उपर टीन शेड डालने का कार्य चल रहा था जहाँ उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुँच कर कार्य को रुकवा दिया था जिससे गांव के लोगो मे काफी रोष है ग्रामीणों ने गढ़ के विधायक पर आरोप लगाया है कि विधायक की सह पर कार्य को रोका गया है और ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने बताया कि समसान घाट के पास कुछ लोगो की खेती की जमीन है पक्का शमशान खाट बनने के बाद इनको डर है कि इनकी जमीन के रेट कम होजाये गे जिसको लेकर इन लोगो ने गढ़ विधायक से कह कर कार्य को बंद कराया है ।
वही धरने में मौजूद गांव का युवक गौरव जिसको अभी पीछे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने स्वछता के कार्य मे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दो अक्टूबर को लखनऊ में समान दिया था तो गौरव ने भी कहा कि अगर सरकार हमे स्वछता के लिए सम्मान दे रही है तो वही स्वछता के कार्य मे विधायक व कुछ ग्रामीणों हापुड़ प्रसासन से मिल कर गांव में हो रहे शमशान घाट के कार्य को क्यो बन्द किया जा रहा है जिसके निर्माण से गांव वाले स्वछता से अपने मृतको का दाहसंस्कार कर सके अगर हापुड़ प्रशासन बे काम को चालू नही कराया तो मुख्यमंत्री से मिले सम्मान को मजूबर वश वापस लौटना पड़ेगा।
वीओ- जब हमने ग्राम प्रधान उपेड़ा से बात की तो उन्होंने भी गांव के कुछ लोग व गढ़ विधायक की मिली भगत से कार्य को रुकवा दिया है जो कि गांव के हित मे कार्य है अब तक अगर गांव में बारिश के मौसम में किसी की मृत्यु हो जाती थी तो गांव के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिस समस्या को देखते हुए हमने शमशान घाट के सोदर्यकर्ण का कार्य पास कराया जो कि काम शरू करा दिया था लेकिन उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुँच कर कार्य को बिना किसी नोटिस के बंद करा दिया जब उन से पूछा गया कि कार्य क्यो बन्द कराया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि गढ़ विधायक के कहने पर कार्य को बंद कराया जा रहा है अगर आपलोगो बे कारीबको बन्द नही किया तो हम पुलिस से कार्य बंद करादेगे तो हम लोग कार्य बंद कर हापुड़ प्रसासन के खिलाफ धरने पर बैठे है अभी तो हमारा शांति पूर्वक धरना चल रहा है अगर प्रसासन नही मानता है तो हम नेशनल हाइवे को जाम करदेंगे अगर इतने पर भी बात नही बनी तो हम सभी गांव वाले आत्मदाह करने से भी पीछे नही रहेंगे जब इस मामले में अधिकारियों से बात करने की कोसिस की तो कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नही हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ