सुनील गिरि
हापुड। आज हापुड़ जनपद के गौतमबुद्ध हैंडीक्रेपट चेरीटैबिल स्कूल एण्ड रिसर्च सैन्टर मे संस्थान के डारेक्टर चौ0 नसीम अहमद व हाजी ग्यास , हाजी गुलजार ने संस्था के अध्यापकों व छात्र छात्रों के साथ संस्था में वृक्षारोपण किया। चौ0 नसीम ने वृक्ष लगाने के उपरांत छात्र व छत्राओं को महत्व बताते हुऐ कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिये जिससे हमें साफ हवा मिलती रहे पेड़ो से हमे ऑक्सीजन प्राप्त होती रहे जिसतरह से जंगल काटे जा रहे है अगर हम लोगो ने एक पेड़ भी लगाया तो उसकी भरपाई हम लोग इस तरहा से कर सकते है और अपने वातावरण को सुध भी बना सकते है इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की हमारी संस्था द्वारा पिछले कई वर्षो से गरीब व असहाय बच्चोे को निःशुल्क शिक्षा व किताबे देकर सभी छात्र छात्रों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है आज जहा शिक्षा का व्यवसायी कर्ण हो गया है जहाँ गरीब व मजदूर लोग अपने बच्चों को नही पढ़ा पाते थे वही वो लोग अपने बच्चों को हमारी संस्था में भेज कर बच्चो को शिक्षित कर समाज मे एक अलग स्थानदेने की कोसिस की है जब हमे ऊपर वाले ने कुछ दिया है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम लोग भी अपनी नेक कमाई में से कुछ अच्छा कार्य करे बल्कि में तो चाहता हूँ कि समाज मे जो लोग इस लायक है उनको भी आगे आकर इस अच्छे कार्य मे हाथ बटाना चाहिए हमारा पढ़ने वाला बच्चा कल अगर किसी अच्छी पोस्ट पर पहुचे गा तो वो उसे हम समझे गे की ऊपर वाले ने हमारे नेक काम का फल हमको दे दिया है इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अशोक आजाद, प्रधानाचार्य रामभूल सिह, सुषमा, सुमन, रूबी, कोमल सैनी, रीना, तरूण, अदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ