राकेश गिरी
बस्ती । श्री शिव शक्ति पीठ शोध एवं सेवा संस्थान अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में नागरिकों ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर ईट भट्ठों के निकट शौचालय स्थापित किये जाने की मांग किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में स्वच्छता अभियान की कड़ी में शौचालय के निर्माण और उपयोग की बात तो की जा रही है किन्तु ईट भट्ठों के गरीब मजदूर और उनके परिवारों की ओर किसी का ध्यान नही है जो खुले में शोच करने को मजबूर है। अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मिश्र ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि ईट भट्ठों का लाइसेंस देते समय यह सुनिश्चित करा लिया जाय कि वहां शौचालय आदि का प्रबन्ध है या नहीं।
उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देते समय धर्मेन्द्र पाण्डेय, इन्द्रभान मिश्र, डा. अजय कुमार वरूण, बाबा महादेव दास, उपेन्द्रधर दूबे आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ