अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । बिकास खंड सदर के प्रा वि हृदयनगर मे शिव नारायन सेवा समिति बलरामपुर द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय अस्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया गया ।
आयोजक संस्था के सचिव आशुतोष मिश्रा ने बताया की प्रतियोगिता जिला स्काउट मास्टर महमूदुल हक प्र0अ0ब्रजेश कुमार द्विवेदी व सअ साजिया बानो की उपस्थिती में कराई गई । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार-अंकित यादव- कक्षा 5, द्वितीय पुरस्कार-स्वाती देवी कक्षा 5, तृतीय पुरस्कार-अजय-कक्षा 4 तथा सात सन्त्वना पुरुस्कार दिए गए जिसमें अभिनाश-कक्षा 4, रोहिनी-कक्षा 4, शीतल-कक्षा 5, मोहिनी-कक्षा 4, राकेश यादव-कक्षा 5, रमेश-कक्षा 5 व मिथिलेश-कक्षा 5 शामिल हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ