Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:अवैध खनन के खिलाफ डीएम ने की बड़ी कार्यवाही


डीएम के आदेश पर गठित विशेष जांच दल ने पकड़ा अवैध खनन व परिवहन
गोण्डा। जिलाधिकारी जेबी सिंह के आदेश पर अवैध बालू खनन के खिलाफ कठोर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर थाना उमरीबेगमगंज में 06, थाना करनैलगंज में 05 तथा थाना नवाबगंज में 02 वाहनों सहित कुल 13 अवैध बालू लदे वाहनों को सीज कर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहन बिना नम्बर के टैक्टर ट्राली हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है। उन्होनंे यह भी बताया कि जून माह में 03 वाहन,सितम्बर माह में 09 वाहन तथा अक्टूबर माह में 23 वाहनों सहित 34 वाहन सीज किए जा चुके हैं। बताते चलें कि अवैध खनन की सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए डीएम ने 28 अक्टूबर कोडीएम ने एक विशेष जांच दल का गठन कर छापेमारी के आदेष दिए थे। डीएम द्वारा गठित विशेष जांच दल की छापेमारी में 13 वाहन अवैध खनन व परिवहन करते पाए गए। पकड़े गए सभी वाहनों के अभिलेखों की जांच करने पर किसी भी वाहन के कोई भी वैध अभिलेख नहीं मिला। डीएम के आदेश पर की गई छापेमारी में थाना उमरी में ट्रैक्टर मैसी फार्गुसन, सोनालिका, महिन्द्रा 265, महिन्द्रा 555, सोनालिका डीआई तथा दो स्वराज 744 पकड़े गए जबकि थाना करनैलगंज क्षेत्र में एक टैक्टर स्वराज 744, एक स्वराज 735, एक सोनालिका हरा, एक सोनालिका, और थाना  नवाबगंज क्षेत्र में एक टैªक्टर स्वराज 735 व एक महिन्द्रा डीआई 265 अवैध खनन के साथ पकड़े गए। पकड़े गए सभी वाहनों को सीज कर उत्तर प्रदेश उपखनिज परिहार अधिनियम की धारा 3/70, खान विकास विनिमय की धारा 4/21 तथा एमबी एक्ट की धारा 207 व अन्य सुसंगत धाराओं में सम्बन्धित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम जेबी सिंह ने अवैध खनन व परिवहन करने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी दशा में अवैध खनन अथवा परिवहन करते हुए पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सभी एसडीएम व सीओ को कडे़ निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें।

शनिवार की रात्रि में अवैध बालू खनन के मामले में हुई छापेमारी में पांच ट्राली बालू पकडा गया। जिसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। तथा पांचों के विरुद्ध अवैध खनन का मुुकदमा दर्ज कराया गया है।
         एसडीएम नन्हेंलाल यादव ने बताया कि देर शाम को तहसीलदार की अगुवाई में टीम बनाकर अवैध बालू खनन एंव बिना नम्बर के वाहनों से हो रही बालू की ढुलाई के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे। टीम द्वारा पांच ट्राली बालू लदी पकड़ी गई जिसके पास रायल्टी मौजूद थी मगर उस पर दर्ज वाहन का नम्बर नहीं था। तथा टैªक्टर ट्राली पर नम्बर नहीं पडे थे। इस लिए वाहनों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द करके प्रभारी अधिकारी खनन को कार्रवाई एंव जुर्माने के लिए लिखा गया है। साथ ही तहसीलदार द्वारा पांचों वाहन स्वामियों एंव चालकों के विरुद्ध कोतवाली में अवैध खनन की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एसडीएम ने बताया कि जिन वाहनों से बालू लाया जाता है यदि उसपर नम्बर नहीं है तो उस वाहन पर लदे बालू को अवैध माना जायेगा। जो नम्बर रायल्टी पर दर्ज हो उसी नम्बर के वाहन पर लदे बालू को वैध माना जायेगा। इसके साथ ही बिना नम्बर के वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए आरटीओ को पत्र भेजा जा रहा है। अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को पकड़ा जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे