Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:हाइवे खून से हो रहा लाल ,बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन बन रहे दुर्घटनाओ का सबब


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद:फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुसाफिरों की जिन्दगी  हमेशा दांव पर लगी रहती है  और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन दुर्घटनाओ का सबब बन रहे है आये दिन हाइवे खून से लाल हो रहा है  इसके बावजूद भी  जिम्मेदार सबक लेने को तैयार नही है और बड़े वाहनो के चालको ने  राष्ट्रीय राजमार्ग को पार्किंग स्थल बना लिया है और इन  तेज रफ्तार वाहनों के लिए फोर लेन पर खड़े वाहन मुसीबत बन गये है। ताबड़तोड़ दुर्घटनाओं के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित स्थानीय प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है  और जिले की सीमा में लगभग 70 किलो मीटर फोरलेन आता है  और इस मार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य इलाको में भी सुरक्षा के कोई खास  उपाय नही किये गये है हाइवे के किनारे जगह -जगह होटल व ढाबे खुल गये  है इन ढाबों पर रुकने वाले वाहन आधी सड़क  तक कब्जा जमाये रहते है  और अभी बुधवार को  फोर लेन पर खड़े ट्रक ने अपर आयुक्त ओम प्रकाश उपाध्याय समेत चार लोगों  की जिन्दगी लील ली यह ट्रक एक होटल से महज कुछ ही दूरी पर खड़ा था और कई ढाबा -बाकरपुर  रानीमऊ भेलसर मवई रौजागाँव शुगर मील सहित कई स्थानों पर दुर्घटना बहुल  क्षेत्र बन चुके है इन स्थानों पर राहगीरों को हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा रहता है मवई चौराहे  के पास सर्विस  रोड व पटरंगा अंडर पास के पास स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था भी नही है हाइवे से बिल्कुल सटा कर संचालित किये जा रहे ढाबो व होटलों पर हर समय भारी वाहन खड़े रहते है

      जानकारी के अनुसार फोरलेन पर हुई  दुर्घटनाओ की लंबी फेहरिस्त है  जो वर्ष 2016 में लखनऊ से अयोध्या तक 6701 हादसे हुए  हैं यह वह हादसे है जो एन. एच आई ने दर्ज किये है  और इस वर्ष भी लगभग साढ़े सात हजार हादसे अब तक हो चुके है एक माह के अंदर हीं रूदौली परीक्षेत्र  के फोर लेन पर 14 मुसाफिरो की जिंदगी असमय काल के गाल में समा गई है इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि फोरलेन पर दुर्घटनाये बढ़ी है पुलिस को निर्देशित किया गया है  कि जो वाहन हाईवे पर खड़े मिले उनके खिलाफ कार्रवाई करे ढाबो के आसपास ट्रक अक्सर खड़े मिलते है ढाबा संचालक पर भी कारवाई करने के निर्देश दिये गये हैं


अभी चंद दिन पहले फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवई के पास भीषण सड़क हादसे में अपर आयुक्त  समेत चार की मौत पर एस0एस0पी ने दुर्घटना का सबब बने ट्रक को खोजने का फरमान जारी किया था लेकिन पुलिस ट्रक को खोज नही पाई बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा के सी0सी0 टीवी टी वी कैमरे में भी ट्रक नजर नही आया दुर्घटना के बाद पटरंगा पुलिस ने देर रात तक ट्रक  को खोजने का प्रयास करती रही गुरुवार को पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया एस0 एस0 पी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि ट्रक का कही पता नही चल सका है थानाध्यक्ष पटरंगा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मृत लिपिक मो0 असलम के पुत्र तबरेज अहमद की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ  289'304,A,427  की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है और ट्रक की तलाश जारी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे