यूपी0 सीएम योगी का आदेश भी ताख पर दोपहर 12 बजे तक ब्लॉक मुख्यालय नही पहुंचे जिम्मेदार
अमरजीत सिंह
फैजाबाद :प्रदेश में निजाम बदल गया लेकिन अधिकारी लापरवाही की हदें पार् कर रहे है । बुधवार को मवई ब्लाक में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी 12 बजे तक नही पहुचा । ऐसे में प्रदेश मुखिया का सपना कैसे साकार होगा । हालांकि जनता दरबार लगाए ब्लाक प्रमुख ने अधिकारियों की लापरवाही के बारे में उच्च अधिकारियों से शिकायत की है ।
ब्लॉक मवई के अधिकारी कर्मचारी अब तो लापरवाही की हद पार कर रहे है।बुधवार को दोपहर बारह बजे तक ब्लॉक मुख्यालय में न तो एडीओ पंचायत आये और न ही बीडीओ साथ ही वरिष्ठ लिपिक भी गायब रहे।क्षेत्र के जरूरतमंद ग्रामीण अधिकारियों के आने की टकटकी लगाए रहे लेकिन अंत मे इन्हें निराश होकर अपने घरों को जाना पड़ा।
अधिकारियों की खाली कुर्सी देख भड़के ब्लाक प्रमुख।
इसी बीच जनता दर्शन के लिए ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार की भांति आज भी ब्लॉक मुख्यालय पहुंच जनता दरबार लगाकर लोगों की सामस्या सुन रहे थे कि उन्होंने समस्या सुनने के दौरान जिस भी अधिकारी कर्मचारी को बुलाया वो ब्लॉक मुख्यालय में अनुपस्थित ही रहा प्रातः 10 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने जनता दरबार छोड़ ब्लॉक कार्यालय पहुंच लोगों के उपस्थित के बारे में पूंछा तो पता चला कि दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व मनरेगा के दो कर्मी के अलावा एडीओ समाज कल्याण कनिष्ठ लिपिक संदीप कुमार व दो सेक्रेटरी ही मौजूद रहे।बाकी लोगों की कुर्सियां खाली देख वे भड़क गए।और उन्होंने कहा कि ये लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।इसकी शिकायत वे स्वयं डीएम से करेंगे।उन्होंने बताया कि मवई ब्लाक में लापरवाही बरतने वाले लोगो की कोई जरूरत नही है । ऐसे अधिकारी और कर्मचारी ब्लाक के विकास में बाधक है ।उन्होंने इस पूरे प्रकरण के बारे में जब उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तो 1 बजे सभी जिम्मेदार आनन फानन में ब्लाक मुख्यालय पहुच गए ।ब्लाक में आए ग्रामीण राम सुरेश,सीमा देवी,राम खेलावन,सुरेंद्र बताते है कि सुबह से अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी कोई ब्लाक नही पहुचा है । इन फरियादियों में कोई पेंशन तो कोई आवास के लिए आया था ।
तो क्या योगी के फरमान को भी नही मानते यहां के एडीओ बीडीओ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्पष्ट निर्देश है कि प्रातः 10 से 12 बजे तक सभी अधिकारी अपने अपने मुख्यालय में रहकर लोगों की फरियाद सुनेंगे।ये फरमान स्वयं यूपी0 के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ के है।लेकिन मवई ब्लॉक के जिम्मेदार योगी के फरमान को ताख पर रख बिना किसी सूचना के ब्लॉक मुख्यालय से गायब रहे।
अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक कैसे पहुंचेगी विकास की किरण?
बड़ी बड़ी बातें करने वाले ब्लाक के जिम्मेदार अभी चंद दिन पहले ब्लॉक मुख्यालय पर पंडित दीन दयाल जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।जिसमें विधायक सांसद सहित स्वयं विकास विभाग के जिम्मेदार बड़ी बड़ी बातें कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े ब्यक्ति तक भी विकास की किरण पहुंचाने का दावा ठोंकते रहे।लेकिन यहां तो आये दिन ब्लॉक मुख्यालय से अधिकारी ही लापता रहते है ऐसे में लोगों तक विकास की योजनाएं कैसे पहुंचेगी।ये किसी यक्ष प्रश्न से कम नही।इस बावत खंड विकास अधिकारी राम बहाल यादव ने बताया एक एडीओ छुट्टी पर है।जो लोग अनुपस्थित रहे उन्हें उपस्थित पंजिका में अनुपस्थित करवा दिया गया।स्वयं गायब रहने का कारण बताने से पहले फोन काट दिया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ