Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पारदर्शिता के साथ संचालित होंगे धान क्रय केन्द्र : एसडीएम


लालगंज, प्रतापगढ़। शासन के निर्देश पर आगामी एक नवम्बर से तहसील क्षेत्र में सोलह केन्द्रों पर धान क्रय केन्दों का संचालन किया जायेगा। एसडीएम कोमल यादव के मुताबिक संचालित होने वाले धान क्रय केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिए पीने के पानी, बिछावन, पंखा, बोरी, झरना तथा प्राथमिक चिकित्सा समेत सभी सुविधाओं का प्रबंधन अनिवार्य रुप से निःशुल्क सुनिश्चित किया जायेगा। इसके तहत तहसील क्षेत्र में खाद्य निगम के द्वारा लालगंज, सांगीपुर व लक्ष्मणपुर तथा संग्रामगढ़ में धान की सरकारी खरीददारी की जायेगी। वहीं यूपी एग्रो द्वारा साहबगंज व लक्ष्मणपुर में क्रय केन्द्र स्थापित किया गया है। अन्य सहकारी समितियों के तहत रानीगंज कैथौला, लालगंज, मोठिन, कल्यानपुर, संग्रामगढ़ तथा निजी स्तर पर भी अर्जुनपुर, भुवन का पुरवा काछा तथा लक्ष्मणपुर, संग्रामगढ़ व सांगीपुर क्षेत्रों में धान क्रय केन्द्रों के संचालन के बावत राजस्व निरीक्षकों की संस्तुति के आधार पर प्रबन्ध किए जायेंगे। एसडीएम ने सभी राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को क्रय केन्द्रों के संचालन में पारदर्शिता सुनियिचत करने के लिए स्वंय निगरानी के भी निर्देश दिये हैं। एसडीएम ने यह भी आगाह किया है कि किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों के साथ खरीददारी में यदि कोई अनियमितता की शिकायत पायी गई तो उनके औचक निरीक्षण के जरिए केन्द्र संचालकों के विरुद्ध सीधे एफआईआर तक दर्ज कराई जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे