Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:होम्योपैथी फार्मासिस्ट (डी.एच.पी.) पाठ्यक्रम के प्रथम सत्र का हुवा आरम्भ


राकेश गिरी 
बस्ती । पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में डिप्लोमा इन होम्योपैथी फार्मासिस्ट (डी.एच.पी.) पाठ्यक्रम के प्रथम सत्र का  आरम्भ हुआ। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने नये सत्र का आरम्भ करते हुए कहा कि  बस्ती में (डी.एच.पी.) पाठ्यक्रम की शिक्षा सपने की तरह था। डा. वी.के. वर्मा के अथक प्रयास से छात्रों को ऐसी सुविधा मिली है कि वे अपने गृह जनपद में ही बेहतर शिक्षा हासिल कर सकते हैं। 
प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि प्रथम सत्र में    (डी.एच.पी.) पाठ्यक्रम के लिये 100 सीटे निर्धारित थी और वे पूरी हो चुकी है। बताया कि 100 छात्रों में अधिकांश संख्या बस्ती मण्डल के छात्रों की है। इस पाठ्यक्रम के बाद छात्रों को सरकारी सेवाओं के साथ ही निजी मेडिकल स्टोर चलाने का अवसर मिल सकेगा। 
सत्रारम्भ अवसर पर प्राचार्य डा. नरेन्द्र चौधरी, डा. मनोज मिश्र, डा. आलोक रंजन, डा. रेनू यादव, डा. जे.पी. चौधरी, डा. राजेश वर्मा, डा. अजय श्रीवास्तव, डा. आर.एन. चौधरी, डा. साधना वर्मा, डा. एस.सी. वर्मा, शिव प्रसाद चौधरी, लालजी यादव, उत्कर्ष दूबे, दिनेश पाण्डेय, ज्ञानदास चौधरी, राजेश सिंह, अमरेश चौधरी, रीतेश चौधरी, आलोक के साथ ही नये सत्र के छात्र उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे