Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:तहसील स्तरीय धान क्रय गुणवत्ता परीक्षण समिति का हुवा गठन


राकेश गिरी 
बस्ती।, शासन/जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद मंे धान क्रय हेतु जिला धान क्रय अधिकारी/अपर जिलाधिकारी  भगवान शरण द्वारा जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय धान क्रय गुणवत्ता परीक्षण समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष जिला खाद्य विपणन अधिकारी एंव सदस्य सम्बन्धित क्रय एंेजेन्सी का जिला स्तरीय अधिकारी एवं दो प्रगतिशील किसान बनाये गये है। इसी प्रकार तहसील स्तरीय समिति मंे क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अध्यक्ष एवं मण्डी समिति का सचिव सदस्य, क्रय केन्द्र प्रभारी सदस्य एवं दो प्रगतिशील किसान सदस्य बनाये गये है। 
   उक्त समिति धान क्रय की गुणवत्ता का परीक्षण करेगी तथा यह भी सुनिश्चित करेगी कि किसी किसान का उत्पीड़न न हो। यदि किसान तहसील स्तर पर गठित समिति की गुणवत्ता सम्बन्धी रिपोर्ट से असहमत होता है तो दो दिन के अन्दर जिला स्तरीय समिति में अपील कर सकता है तथा इस अपील पर 48 घंटे के अन्दर निर्णय लिये जाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देष दिया है कि धान क्रय केन्द्रों पर पहले से बेहतर व्यवस्था किया जाय जिससे किसानों को कोई असुविधा न होने पावे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे