Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:डाक कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा


राष्ट्रपति को संबोधित 3 सूत्रीय मांग पर डाक अधीक्षक को सौंपा
अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर ।। भारतीय मजदूर संघ एवं डाक कर्मचारी संघ देवीपाटन मंडल गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में डाक कर्मचारियों ने मंडलीय कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा अपने विभिन्न मांगों से संबंधित 3 सूत्री मांगपत्र राष्ट्रपति को संबोधित मंडलीय डाक अधीक्षक को सौंपा और शीघ्र निस्तारण की मांग की ।
            यह जानकारी देते हुए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडलीय सचिव रामानंद तिवारी ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों की काफी दिनों से मांग लंबित है । सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी उसे पूरा किया नहीं किया जा रहा है । जिसके कारण से डाक कर्मचारियों में काफी असंतोष है । उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक लेकर पूरा नहीं किया तो भारतीय मजदूर संघ व डाक कर्मचारी संघ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । उन्होंने यह भी बताया कि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर आज देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा डाकघर पर किया गया और राष्ट्रपति को संबोधित 3 सूत्री मांगपत्र मंडलीय डाक अधीक्षक पवन कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया । प्रदर्शन के दौरान मंडलीय सचिव वर्ग 3 प्रकाश मान सिंह मंडलीय अध्यक्ष रवि प्रताप पांडेय अजीत मिश्रा सहित संघ के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा डाक कर्मी मौजूद थे । उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मागो में समान कार्य समान वेतन लागू करना, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण तत्काल बंद करना, जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट तत्काल लागू किए जाने व वेतन निर्धारण फार्मूला 2.57 को बढ़ाकर 3.42 किए जाने की मांग शामिल है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे