चेयरमैन पद के भी तथा सभासद के बिके उन्यासी पर्चे, सियासी दलों की नहीं टूटी चुप्पी
लालगंज /प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार के दूसरे दिन सभासद पद के लिये एक प्रत्याषी के द्वारा जहां नामांकन किया गया। वहीं चेयरमैन पद के लिये पांच तथा सभासद पद के लिये अठारह पर्चे संभावित उम्मीदवारों द्वारा खरीदा गया। इस तरह तीसरे दिन चेयरमैन पद के लिये अब तक बीस उम्मीदवारों तथा सभासद पद के लिये नवासी संभावित उम्मीदवारों ने पर्चे की खरीद की हैं। वार्ड संख्या पंाच से मुन्ना की पत्नी मुन्नी ने तहसीलदार ओमप्रकाष पाण्डेय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया की देखरेख के लिये एसडीएम कोमल यादव तीसरे दिन भी तहसील स्थित अपने चैम्बर मे जमे रहे। वहीं सीओ रमाकांत यादव तथा कोतवाल तुशार दत्त त्यागी ने सुरक्षा व्यवस्था के बाबत मुस्तैदी बरती। तहसील मे नामांकन प्रक्रिया के चलते मंगलवार को भी कार्यालय से विभिन्न कामकाज के लिये आये फरियादी अंदर प्रवेष न पाने से निराष लौट गये। इधर मंगलवार को तीसरे दिन भी किसी भी राजनीतिक दल द्वारा चेयरमैन पद के लिये उम्मीदवार का नाम तय न किये जाने से उहापोह का माहौल बना दिखा। हालांकि दलों के उम्मीदवारों के नाम को लेकर अफवाहों का बाजार जरूर गर्म नजर आया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ