राकेश गिरी
बस्ती । जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को जिलाध्यक्ष डा. शीला शर्मा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
डा. शीला शर्मा ने कहा कि महिलायें देश के आबादी का आधा हिस्सा है किन्तु संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का विधेयक अभी तक अधर में है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने महिलाओं को आरक्षण देने की पहल किया, श्रीमती सोनियां गांधी ने इसे आगे बढाया किन्तु वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार महिला आरक्षण विधेयक पर चुप्पी साधे हुये है। ज्ञापन के द्वारा डा. शर्मा ने मांग किया कि महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू कराया जाय जिससे महिलाओं के संसद और विधानसभाओं में पहुुंचने का मार्ग प्रशस्त हो।
प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते समय डा. शीला शर्मा के साथ महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष नीलम विश्वकर्मा, नेहा वर्मा, गायत्री गुप्ता, रंजना सिंह, विमला राठी, विनोद रानी आहूजा, विजय लक्ष्मी, रीना, विमला, शकुन्तला, सुमन लता, देवती देवी, माया देवी, चन्दा, अनुसुईया, अन्नू मिश्रा के साथ ही महिला कांग्रेस की अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ