Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:मैराथन दौड़ के साथ स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन


मैराथन दौड़ में नहीं दिखा भाजपाइयों में उत्साह

अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का समापन आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ के साथ संपन्न हो गया । मैराथन दौड़ का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर किया गया था । परंतु इस दौड़ में भाजपाइयों की सक्रियता नहीं के बराबर रही । प्रधानमंत्री के अभियान के प्रति भाजपाइयों की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है ।
           जानकारी के अनुसार गत 17 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रही है । जिसके अंतर्गत सफाई अभियान व गोष्ठियों के माध्यम से लोगों के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है । सांसद दद्दन मिश्रा, विधायक सदर पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक गैंसड़ी शैलेश सिंह शैलू, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह सहित तमाम भाजपा नेता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास करते दिखाई  दिए  वहीं दूसरी ओर भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता अभियान को आगे बढ़ाने में कम रूचि दिखाए तथा फोटो खिंचवाने में आगे दिखाई दिए । इसका ताजा उदाहरण स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर आज बड़ा परेड ग्राउंड में उस समय दिखाई दिया जब प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा विधायक सदर पलटू राम मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाने पहुंचे । मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए स्पोर्ट्स के बच्चों के साथ भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता मैराथन का टीशर्ट व कैप लगाकर तैयार थे । दौड़ के लिए अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाई गई और स्पोर्ट्स के बच्चे मैराथन के लिए के लिए आगे निकल गए परंतु अधिकांश भाजपा का नेता व कार्यकर्ता बच्चों के साथ दौड़ में शामिल नहीं हुए । जिससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि ऐसे लोगों के अंदर कार्यक्रम की सफलता को लेकर कोई खास रुचि नहीं है । आश्चर्य तो इस बात का है कि तमाम कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों की जानकारी ही नहीं हो पाती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे