लालगंज, प्रतापगढ़। महान संत व आदिकवि महर्षि वाल्मीकी की जयंती की पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था आर्यन फाउंडेशन के बैनर तले विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। संडवा चंद्रिका क्षेत्र के कटका मोड़ स्थित कैलाश सुभाष इंण्टर कालेज प्रांगण में जयंती समारोह पर विविध वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकी के महनीय व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वहीं संत वाल्मीकी के जीवनवृत्त पर निबंध प्रतियोगिता में चंदन प्रजापति कक्षा 12, संगीता वर्मा कक्षा 11, ममता पाल कक्षा 11, काजल शुक्ला कक्षा 10, स्नेहा वर्मा कक्षा नौ, प्रदीप वर्मा कक्षा 10 तथा निधी शुक्ल कक्षा आठ व प्राची शुकला कक्षा सात को आर्यन फाउण्डेशन रायबरेली के कार्यक्रमाधिकारी दिनेश कुमार शुक्ल तथा समन्यवक रमाशंकर द्विवदेी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में अमेठी से पधारे साहित्यकार एवं कवि संजय पाण्डेय ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के महान संतो तथा ऋषियों की जयंती के माध्यम से युवा पीढ़ी को जीवन के प्रति संघर्ष करने की प्रेरणा मिला करती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण तिवारी ने वाल्मीकी के जीवन को मानव जीवन में सुधार का सास्वत संदेश ठहराया। इस मौके पर बजेन्द्र नाथ शुक्ल, पत्रकार पवन पाण्डेय, कुमारी मुदिता ओझा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आभार प्रदर्शन लवकुश द्विवेदी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ