Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाते प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद

बहराइच मैराथन दौड़ को प्रभारी मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 02 अक्टूबर 2017 तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग तथा जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने नगर पालिका परिषद, बहराइच से हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। मैराथन दौड़ नगर पालिका परिषद, बहराइच से प्रारम्भ होकर, डीएम तिराह, पांनी टंकी चैराहा होते हुए इन्दिरा स्टेडियम में समाप्त हुआ। मैराथन दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने पुरस्कृत किया। श्री मौर्य ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा अन्य लोगों के साथ मां सरस्वती, गांधी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। 
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बाहदुर शास्त्री का जयन्ती है। देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों स्वच्छता कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। उन्हांेने कहा कि जहां पहले हमारा घर परिवार साफ-सुथरा रहा करता था आज हमारी उदासीनता व लापरवाही के कारण जगह-जगह गन्दगी फैली है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। मा. प्रधानमंत्री जी ने बापू के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छता का वीणा उठाया है। हम सभी को स्वच्छता के प्रति सामुहिक जन सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए अपने जनपद, प्रदेश व देश को स्वच्छ सुन्दर बनाकर प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करना है। श्री मौर्य ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। 
प्रदेश की बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय अभियान है। आज का यह कार्यक्रम भी स्वच्छता अभियान का एक अंग है। उन्होने कहा कि हमने संकल्प शक्ति से आजादी प्राप्त कर ली है तो उसी संकल्प के साथ देश से गंदगी को भगाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करना है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने भी कहा कि हमें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी में मंशानुसार स्वच्छता कार्यक्रमों को संचालित करना है। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश व अन्य अधिकारी, सांसद बहराइच सुश्री साध्वी साबित्री बाई फुले, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बलहा अक्षयबर लाल गौड़ सहित गणमान्यजन व अन्य लोग मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे