Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच :पुलिस प्रशासन ने अवैध बूचड़खाने पर कसी नकेल,मारा छापा

नानपारा(बहराईच)। नगर के मोहल्ला पुरानी बाजार में काफी समय अवैध बूचड़ खाना चलाया जा रहा था नाानपारा के प्रभारी निरीक्षक जे एन सुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली नानपारा की पुलिस उपजिलाधिकारी नानपारा एसपी शुक्ला के निर्देश पर पुरानी बाजार की अवैध मांस मंडी बूचड़ खाने पर छापे मारी की।




और मौके पर सैकड़ो कटे होये बड़े जानवर और कटा हुआ मांस बिकते होये देखा कोतवाल ने जब मांस बिक्री करने वालों से जानवर काटने और मांस बेचने का लाइसेंस मंगा तो कोई दिखा नही सका लोग बहाना करते रहे एक मांस बिक्री करने वाले ने दिखया तो वो 2015 का निकला उसके बाद से कोई लाइसेंस न रिनिवल किये गए है और न ही कोई बने है छापे मारी से मोहल्ले और दुकानदारों में भगदड़ मच गई 


मोहल्ले के निवासी अशरफुल हुदा ताहिर शेख तालिब नुरुल हुदा आकिल रिहाना खान सुफ़यान अफसाना आकिब राशिद अली फरजाना खुशबू मज़ना जैनब सहाना खातून नूरुद्दीन सुफ़यान शेख रिज़वान अली इरफान अली मुन्ना शेख मेराज खान आदि ने कोतवाल नानपारा को लिखित तहरीर में बताया कि मोहल्ले में जबरन चाँद पुत्र करम जमील पुत्र उस्मान राजन पुत्र मोसिन बच्चन पुत्र गामा सहजादपुत्र मुन्नन रोजन पुत्र बच्चन हकीम पुत्र सगीर अजीजुल्ला पुत्र इमामी पप्पू पुत्र इमामी राजू पुत्र इमामी सलीम पुत्र बैंठे करम पुत्र सुल्तान अल्ताफ पुत्र करम हामिद पुत्र उष्मान चुनना पुत्र बैंठे अबरार पुत्र इसहाक शाबान पुत्र बब्बन राजन पुत्र बब्बन शुहैल पुत्र मतीन करम पुत्र सुल्तान अली अहमद पुत्र इस्हाक़ मिज्जन पुत्र इमामी प्राण पुत्र मतीन सलीम पुत्र बैंठे सईद पुत्र लल्लन रईश अहमद पुत्र बैंठे तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है कि यह लोग मोहल्ले में जबरन जानवर काटते और उसका मांस बेचते हैं तथा जानवर की गंदगी खून अवशेष मोहल्ले की नालियों और सड़कों पर फेंकते हैं जब मोहल्ले वासी इसका विरोध करते है तो मारपीट पर आमादा हो जाते है। प्राप्त जानकारी में अवैध मांस बिक्री की दुकाने लगने में नगर पालिका के कर्मचारी अनीस और सईद का नाम भी लोगो ने बताया कि इन लोगो की सरपरस्ती में अवैध दुकाने लगती है।

क्या कहते है थाना अध्यक्ष
इस सम्बन्ध में कोतवाल नानपारा जे एन सुक्ला ने बताया कि सभी अवैध दुकान चलाने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और सभी अवैध मांस बिक्री की दुकाने और अवैध बूचड़ खाना बंद कराया जाएगा। इस दौरान उपनिरीक्षक उमेश कुमार सिंह विपिन सिंह श्रावण कुमार वर्मा कॉन्स्टेबल इमरान खान संतोष कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे