बहराईच फखरपुर । ब्लॉक के पास शकील पुत्र सगीर इंदौरी ग्राम खालीदपुर ब्लाक के बगल में घर बनाकर रहते है।बीती रात के अंतिम पड़ाव करीब 4:00 बजे चोर घर की दीवार फांद कर घर में घुस आए व घर में रखे 4 एंड्राइड मोबाइल फोन कीमत करीबन 60000 व ₹35000 नगद लेकर चंपत हो गए चोरों की फुटेज घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इतना ही नहीं घर में चोरी करने के बाद चोर शकील के ट्रांसपोर्ट जो की थोड़ी दूर पर है वहां पहुंचे और वहां से दो ट्राली मौरंग भर कर चंपत हो गए । ताज्जुब की बात है कि शकील इंदौरी का मकान व दुकान दोनों राजमार्ग पर हैं और चोर राजमार्ग होते हुए भी ट्रॉली लगाके दो ट्रॉली मौरंग भरकर चुरा ले गये। चोरों के हौसले बुलंद हैं पीड़ित ने चोरी की सूचना थाने पर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ