भगवती गंज में आयोजित हुआ श्री राम भरत मिलाप कार्यक्रम
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर: जिला मुख्यालय के भगवतीगंज में श्री राम भरत मिलाप आयोजित किया गया इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए । कार्यक्रम मुख्य चौराहे पर होने के कारण कुछ देर के लिए गोंडा मार्ग को रोकना पड़ा । भगवतीगंज में श्री राम भरत मिलाप कार्यक्रम बड़े ही मनमोहक ढंग से मनाया जाता है । विगत 74 वर्ष पर कार्यक्रम निरंतर दशहरा के दूसरे दिन मनाए जाने का प्रावधान है । भगवती गंज रामलीला मंचन में सभी कलाकार स्थानीय है जिसमें अधिकांश व्यापारी वर्ग के लोग जो अपने व्यापार के साथ साथ इस भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में अनुकरणीय सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार आपसी भाईचारे व प्रेम का प्रतीक भगवान श्री राम व भारत मिलाप कार्यक्रम जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज में ऐतिहासिक रूप से मनाया गया । मध्य रात्रि के बाद 14 वर्षों का बनवास काटकर लौटे श्री राम व भरत का मिलन देख कर वहां मौजूद हजारों दर्शक भाव विभोर हो गए और सभी के आंखों से आंसू छलक उठा । यही मार्मिक दृश्य देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां एकत्रित होते हैं । गत 74 वर्षों से भगवती गंज की रामलीला कमेटी द्वारा राम भरत मिलाप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । भाई भाई पर प्रेम भगत भगवान का प्रेम इस कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा जाता है । ऐसे समय में जब भाई-भाई का दुश्मन हो गया है कोई किसी का सगा नहीं रहा इन कार्यक्रमों का विशेष महत्व है और इनसे शिक्षा लेने की आवश्यकता है । आज भाई भाई का धन हड़पने के लिए आतुर है और यह वह समय था जब भरत ने अयोध्या जैसे राज्य का त्याग कर दिया था आज के समय में ऐसे मार्मिक कथाओं का अनुकरण करने की आवश्यकता है । भगवती गंज की रामलीला अपने सजीव प्रस्तुतीकरण के लिए विख्यात है । दशहरा के दूसरे दिन मध्यरात्रि के बाद राम भरत मिलाप कार्यक्रम आयोजित होता है । राम भरत मिलाप कार्यक्रम से पूर्व दो किलोमीटर तक शोभा यात्रा निकाली जाती है और इस शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां सम्मिलित की जाती हैं । इस बार की शोभायात्रा में परंपरागत धार्मिक झांकियों के अलावा ब्रम्होश मिसाइल भारत माता तथा कारगिल का दृश्य विशेष रुप से सम्मिलित किया गया था जो आकर्षण का केंद्र रहा । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बूढ़े बच्चे स्त्री पुरुष सभी मौजूद रहे । कार्यक्रम सफल संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ