Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नौजवान विरोधी है योगी सरकार :डा मसूद




राकेश गिरी 
बस्ती । आज बस्ती पी डब्लू डी के डाक बंगले पर किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु तैयारी बैठक की समीक्षा करने आए रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डा मसूद अहमद ने योगी सरकार को किसान नौजवान विरोधी बताते हुए कहा कि आज सरकार ने गन्ना मीलों का सर्किल रेट तय कर किसानों को मिल मालिकों के हाथ गिरवी रख दिया है नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है व्यापारी निरशा हताश हैं बड़े विरोधी दल मुख्य होने से बच रहे हैं किन्तु रालोद किसानों नौजवानों की पार्टी है और उनके हित में हमेशा लडती रही है बस्ती जनपद में राजा ऐश्वर्या ने यदि अपना शौर्य स्थापित किया है तो हर्रैया से चुनाव लड़ें चन्द्र मणि पाण्डेय ने अपने संघर्ष के बल पर हर्रैया व बस्ती में ही नहीं पूरे पूर्वांचल में जान फूंक दिया है हम दस तारीख को सुदामा जी के एस डी चिल्ड्रेन एकेडमी सहरायें में आयोजित किसान सम्मेलन से योगी सरकार के विरुद्ध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा दिलों की धड़कन जयन्त चौधरी जी के नेतृत्व में किसान हितों को लेकर बिगुल बजायेगे इस मौके पर पूर्वीजोन के अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार राजा ऐश्वर्या राज सिंह मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी अशोक सिंह राम निरंजन बर्मा शिवकुमार गौतम पारसनाथ पाण्डेय सहित सैकड़ों पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे