राकेश गिरी
बस्ती। मण्डल स्तरीय रवी उत्पादकता गोष्ठी 2017 का आयोजन मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय औद्यानिक प्रयोग एंव प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती के प्रंगण मंे सम्पन्न हुआ। गोष्ठी में जिलाधिकारी बस्ती अरविन्द कुमार सिंह, जिलाधिकारी संतकबीर नगर मार्कण्डेय शाही एवं जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर कुणाल सिल्कू सहित तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगण एवं अन्य मण्डल/जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं तीनों जनपदों के प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया।
मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने रवी उत्पादकता गोष्ठी में उपस्थित मण्डल के दूर दराज क्षेत्रों से आये हुए प्रगतिशील किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यद्यपि पिछले वर्ष हमारे किसानों ने अपनी मेहनत एवं उन्नत तकनीको का इस्तेमाल कर गेहूॅ का रिकार्ड उत्पादन किया था फिर भी इस वर्ष सरकार किसानों के फसलों एवं उत्पादकता में वृद्धि करने एवं 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से किसानहित की कई योजनाएं संचालित कर रही है-जैसे फसली ऋण, प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना, कृषि यंत्रों एवं बीजो पर अनुदान आदि सुविधाओं का लाभ लेकर किसान अपने फसल की गुणवत्ता एंव उत्पादकता में वृद्धि कर सकते है। मण्डलायुक्त ने इस दिशा में तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों, कृषि अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों से किसानहित में पूरी रूचि लेते हुए योजनाओं से किसानों को अच्छादित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मण्डल में तकरीबन 90 प्रतिशत से अधिक किसान लद्यु एवं सिमान्त है उन्हें विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए कृषि वैज्ञानिकों, कृषि अधिकारियों से सहयोग प्राप्त कराते हुए गुणवत्तायुक्त खेती करने की अपेक्षा व्यक्त किया। सिंह ने कहा कि रवी फसलों जैसे गेहूॅ, दलहन, तिलहन आदि के बुआई के दौरान उर्वरको, बीजों एवं कृषि रसायनों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाय एवं समय-समय पर किसानों तक इनकी पहुच बनाई रखी जाय। आयुक्त श्री सिंह ने जिलाधिकारीगण से किसानहित एवं उन्नत कृषि की दिशा में बेहतर प्रयास की आशा करते हुए कहा कि सभी आवश्यक संसाधन एवं सिचाई आदि से संबंधित तैयारियों को समय से पहले पूरा कर लिया जाय।
जिलाधिकारी बस्ती अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में यूरिया, डीएपी एवं बीजों आदि की पर्याप्त उपलब्धता है।फसली ऋण के लक्ष्य को भी ससमय पूरा कर लिया जायेंगा। अरविन्द सिंह ने जनपद के कृषि विभाग के अधिकारियों , कृषि वैज्ञानिको को किसानों के सीधे सम्पर्क में रहकर उनकी किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी संतकबीर नगर श्री मार्कण्डेय शाही ने जनपद संतकबीर नगर में रवी में फसलों की बुआई, आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने संबंधी कार्ययोजना को साझा करते हुए कहा कि गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 07 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रफल को आच्छादित किया जायेंगा। इसी प्रकार उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में किसानों को सभी आवश्यक सुविधाए उर्वरक बीज, कृषि यंत्र, सिचाई आदि से संबंधित सुविधाओं को समसय व्यवस्थित कर लिया गया है। जनपद में किसानों की आय बढाने हेतु आरकेबीवाई योजना के तहत विभिन्न औद्यानिक फसलों/सब्जियों को भी पैदा करने की योजना बनाई जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर कुणाल सिल्कू ने जनपद में रवी सीजन में उत्पादकता बढाने हेतु सभी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का आश्वासन दिया।
रवी उत्पादकता गोष्ठी में मण्डल के विभिन्न संबंधित विभागो ंके अधिकारियों ने पशुपालन, कुकुट पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालनसे संबंधित विभिन्न विभागीय योजनाआंे के वारे में विस्तार से अवगत कराया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क करने हेतु अपने मो0 नं0 भी दिये। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एंव प्रशिक्षण केन्द्र आर के तोमर, डाॅ0 पीके कन्नौजिया, डाॅ0 सतीश चन्द्र पाठक सहित कृषि वैज्ञानिकगण डाॅ0 राधवेन्द्र विक्रम सिंह, डाॅ0 एसएन सिंह, डाॅ0 महेश पाल, डाॅ0 एसएनलाल, डाॅ0 पे्रम शंकर, डाॅ0 मार्कण्डेय सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियोंएवं जागरूक कृषको ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विभिन्न विन्दुओं पर बारीकि से उपस्थित किसानों का ज्ञानार्जन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ