राकेश गिरी
बस्ती। दीपावली से पूर्व शनिवार को विकास खण्ड-गौर के पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय कवलसिया में खण्ड शिक्षाअधिकारी कपिलदेव दूबे की उपस्थिति में दीप समारोह का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत पुराने आमंत्रण पत्र से सजावटी झूमर, दिया व गुल्लक सजाने के साथ साथ घरेलू रंगों में रंगें चावल से दीप रंगोली बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों की कलाकारी व आकर्षक हस्तशिल्पों का निरीक्षण करते हुए समाजसेवी पंकज त्रिपाठी व बृहस्पति पाण्डेय ने कला शिक्षक आलोक शुक्ल की प्रशंसा की व बच्चों के बनाये हुए दीपों, झूमरों व गुल्लकों की खरीदारी की। न्याय पंचायत समन्वयक सूर्य प्रकाश ने रंगोली के लिए माला राजभर, सुमन गौतम, पूजा जायसवाल, सलमा शाह, रुबी यादव, सूरज यादव, ताज मोहम्मद व मो० जुनैद को,
दिया सजाने के लिए अर्पिता शर्मा, श्वेता राजभर, चांदनी गौतम व झूमर बनाने के लिए विशाल, इन्द्रजीत गौड़, अंजू राजभर व आराधना वर्मा को पुरस्कृत किया।
इसके साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या ने, शिक्षक आलोक शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद, शम्भूनाथ सिंह, मीना वर्मा व सभी छात्रों के साथ प्रदूषण रहित दीवाली मनाने व चीनी उत्पादों का प्रयोग न करने का संकल्प लिया।
प्रबंधन समिति अध्यक्ष मो० अली, भानदत्त, राम सुमेर, अवतारी देवी, अकाला देवी, कलावती समेत दर्जनों अभिभावक व ग्रामीण समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ