राकेश गिरी
बस्ती । ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की मिली भगत से गौर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुबौला में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद भी कार्रवाई न किये जाने पर करमिया शुक्ल निवासी देवी प्रकाश शुक्ल ने मण्डलायुक्त को शपथ पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
शपथ पत्र में देवी प्रसाद शुक्ल ने कहा है कि ग्राम पंचायत दुबौला के ग्राम प्रधान उमेश कुमार और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री प्रकाश वर्मा ने मिलीभगत कर पोखरे का विकास, खण्डजा मरम्मत आदि के नाम पर लाखों रूपया डकार लिया। यही नहीं आवास आवंटन में खुलकर मनमानी की गई है, पात्रों को आवास न देकर जिन लोगों को पूर्व में आवास मिल चुका है उन्हें दुबारा आवास आवंटित करा दिया गया। इस मामले में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी बस्ती, तहसील दिवस आदि पर शिकायते की गई किन्तु जांच के नाम पर औपचारिकता पूरी कर मामलों को टाल दिया गया।
देवी प्रसाद के अनुसार तथ्यों के आधार पर भ्रष्टाचार की शिकायत करने के कारण उन्हें ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों की ओर से फर्जी मुकदमें में फंसाने और परिवार समेत जान से मार देने की धमकियां मिल रही है। देवी प्रसाद ने जान माल के रक्षा के साथ ही भ्रष्टाचार के मामले में दोषियांे के विरूद्ध कार्रवाई और धन के रिकबरी कराये जाने की मांग किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ