लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के नागापुर तिलौरी निवासी नवाब अली 60 को अज्ञात वाहन द्वारा रविवार की सुबह टक्कर से गम्भीर चोटें आ गईं। घायल नवाब अली गांव से बाइक द्वारा सगरासुन्दरपुर आ रहा था कि पुरानी बाजार के समीप एक अज्ञात वाहन ने विपरीत दिशा से जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में नवाब अली को गम्भीर चोटें आ गईं। उपचार के लिए घायल को लालगंज सीएचसी ले आया गया। यहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन को लेकर चालक फरार हो गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ