पुलिसअधीक्षक द्वारा कमला नेहरू बाल शिक्षण संस्थान के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने आज स्थानीय पंत स्टेडियम में आयोजित कमला नेहरू बाल शिक्षण संस्थान के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है तथा बच्चों का मानसिक विकास होता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं का आवाहन् किया कि वे शिक्षण कार्य के साथ-साथ अभिरूचि के अनुसार खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लें। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षकों से कहा कि वे छात्र/छात्राओं को उनकी अभिरूचि के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं हेतु चिन्हित करें, जिससे उनको प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण-पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.बी.श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय की संरक्षिका आशा सिंह, तबित स्कूल की प्रधानाचार्या तथा अभिभावक , शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, ग्रुप डांस, फ्राग रेस, स्पून रेस, ट्राफी रेस, वैलून रेस, रस्सा खींच रेस का प्रदर्शन किया गया। रस्साखींच में रेड हाउस की टीम विजयी रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ