बहराइच। प्रदेश के इंण्डो-नेपाल सीमा से सटे जिला बहराइच में नेपाल की खुली सीमा होने के नाते यह क्षेत्र अपराध व अप्राधियोँ के लिए किसी साऊदी अरब से कम नही है। जिले में ओपन बॉर्डर होने की वजह से पड़ोसी मुल्क नेपाल के आम नागरिक जिले में व जनपद बहराइच समेत देश के कोने-कोने के लोग पड़ोसी मुल्क नेपाल में आया जाया करते है। पड़ोसी मुल्क नेपाल के करीब व खुली सीमा होने से तस्करी व अपराधिक शाजिश वाले व्यक्ति अपने मौके के इंतज़ार में बैठे ही रहते है। लेकिन अगर बात करे कानून व्यवस्था कि तो जिले में इन दिनों पुलिस ने अप्राधियोँ के दाँत खट्टे कर रखें हैं। जिले में कमान सम्हालने आये एक अध्यात्मिक छवि के पुलिस कप्तान जुगुल किशोर के आने पर उन पर शस्त्र और शास्त्र को ले कर जो व्यंग कसे जा रहे थे, उसका भरपूर जवाब पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर जी ने दे दिया है। जिले में अपराधियों के लिए काल बन चुकी बहराइच पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर के कमान सम्हालते ही उनके निर्देशन में जो कार्य करना शुरू किया तो एक बाद एक ताबड़तोड़ सफलताएं हाथ लगी। अवैध शराब हो या अवैध खनन,खाद्यान के तस्करों पर लगाम हो या त्यौहारों का सकुशल निपटना,वारेंटियो की धरपकड़ हो या पेड़ों की अवैध कटान जनपद के हर थाने की पुलिस टीम एक नये तेवर और क्लेवर में नजर आ रही है। पिछले कई वर्षों के अगर बहराइच पुलिस रिकॉर्ड को धरातल पर आँके तो पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर के निर्देशन में जिला बहराइच प्रदेश का पहला क्राइम फ्री सिटी बनने की ओर लगता है अग्रसर होने ही वाला है।
पिछले एक माह में की गई बड़ी कार्यवाहियाँ:-
●खैरीघाट पुलिस व एसएसटी की संयुक्त दबिश में एक राइस मिल से भारी मात्रा में 138 बोरी गेहूं और 25 बोरी चावल कोटे का खाद्यान्न बरामद किया गया। एसओ देवानन्द रजक द्वारा पूर्ति विभाग को सूचना दी गयी तब जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जाँच कर बताया कि वह कोटे के खाद्यान्न है,पुलिस द्वारा खाद्यान की कलाबाज़री करने वालो पर की गई छापेमारी की कार्यवाही अपराधियों के लिए सीधा संकेत है।
●एसओजी व एसपीज स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर नकली नोटों के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया।फखरपुर इलाके के रुकनापुर जलालपुर में एक झोलाछाप डाक्टर द्वारा जाली नोट बनाने का कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही एसपी ने जुगुल किशोर ने स्वाट टीम प्रभारी नवीन
●दिवाली के मौके एसपी के निर्देशन में हुवे पर स्पेशल चेकिंग अभियान में चेतरा गांव के निकट चल रही अवैध पटाखा कारखाने का पुलिस टीम ने खुलासा कर,अपराधियों को अपना लोहा मनवाया।●पुलिस टीम ने अवैध पटाका फैक्टरी से चार किलो बारूद,35156 सुतली बम और अन्य पटाखे के साथ पांच किलो कोयला, दो किलो राख निर्मित विस्फोटक और अर्द्ध निर्मित विस्फोटक भी बरामद किया। जिसका वजन लगभग डेढ़ क्विंटल के करीब था।
●बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव स्थित नहर के किनारे पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़। बदमाश व पुलिस के बीच काफी देर चली,फायरिंग में बदमाश को पुलिस ने गोली मार घायल दिया।सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के औरीद शाहपुर निवासी राजकुमार पुत्र छोटे लाल नामक हिस्ट्रीशीटर पर कई आपराधिक मामले पंजीकृत थे व बौंडी थाना क्षेत्र में बौंडी निवासी सराफा व्यवसायी उत्तमचंद्र रस्तोगी से हुई लूट के मामले में राजकुमार मुख्य आरोपी था। जिसे पुलिस ने मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
●छह वर्षों से फरार चल रहे 15-15 हजार के इनामी दहेज हत्यारोपी दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।बिहार प्रांत के सिवान जिले के थाना मैरवा के पंडितपुरवा निवासी राजनाथ यादव पुत्र मुख्तियार यादव व उनकी पत्नी पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत था।
● नगर निकाय चुनाव की दस्तक के साथ ही जिले की सरहद पर नेपाली शराब माफियाओं के फन को उठता देख पुलिस कप्तान के निर्देशन में रुपईडीहा पुलिस ने तीन तस्करों से भारी मात्रा में कुल 2200 शीशी नेपाली शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया ।
●साइबर ठगी गैंग के अंतर जनपदीय सरगना सहित आठ गुर्गों गिरफ्तार कर कोतवाली देहात पुलिस टीम ने,गैंग के सरगना व पुलिस महकमे में आरक्षी को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया। एसपी जुगुल किशोर ने गिरफ्तार सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीआईजी को चिठ्ठी तक लिख डाली।
● दरगाह थाने की पुलिस टीम द्वारा एक के बाद एक ताबड़तोड़ शोहदों पर की गई कार्यवाहियों से क्षेत्र की छात्राओं ने चैन की साँसे लेनी की शुरू।
●कोतवाली नगर अंतर्गत छोटी तकिया की पशु मंडी में आस्ट्रेलियन व देसी तोतों को बेचने पहुंचने दो युवकों को पुलिस और वन विभाग की टीम ने धरा। जिनके पास से तीन आस्ट्रेलियन तोते व 13 देसी तोते बरामद हुवे।अभियुक्त के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सभी को जेल भेज गया।
●एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम ने खैरीघाट थाने से चंद कदम दूर संचालित जुए के अड्डे पर छापेमारी कर जुए के अड्डे के भंडाफोड़ा। एसपी के निर्देशन पर बनी उस स्पेशल पुलिस की टीम अगुवाई सीओ सिटी अतुल कुमार यादव ने की,जिसमें पुलिस टीम ने 12 जुआरी के पास से 50 हजार रुपये नगद, जेवरात और गाड़ियां के साथ पकड़ा।
●अजमेर से बहराइच आ रही एक निजी बस की तलाशी के दौरान जरवलरोड में 110 तलवारें बरामद हुईं। वहीं उसी दौरान रुपईडीहा में दो बसों की तलाशी के दौरान और 73 तलवारें बरामद हुईं। बरामद तलवारों को सीज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं बात करे अगर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहराइच पुलिस की तो,पुलिस कप्तान ने खुद ही सुरक्षा व्यवस्था का रियालटी चेक कर शहर के बैंकों व एटीएम का औचक निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं से पूछताछ करने के साथ एटीएम के बाहर संदिग्ध लोगों के पहचान पत्रों की जांच की। एसपी ने शहर का पैदल भ्रमण कर पुलिस की सक्रियता का भी जायजा लेते हुवे जिले में अपराधियों के अंदर ख़ाकी का भय बैठाने का कार्य किया। आपको बताते चले एसपी जुगुल किशोर के आदेश पर जिले में अब तक सबसे बड़ा गिरफ्तारी अभियान भी चालया गया। इस अभियान में 18 थानों व 4 कोतवालियो को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया गया था कि वांछित व वारंटी छवि रखने वाले सभी अपराधियों की धरपकड़ की जाये। जिसपर इम्प्लीमेंटेशन होते ही जिले में बैठे अप्राधियोँ के पैरों तले जमीन खिसक गयी। एसपी के निर्देशन में चले इस विशेष अभियान में,42 वांछित अपराधी के साथ 21 वारंटी गिरफ्तार हुवे।
खैर जब पुलिस कप्तान ही सख्त हैं तो सुरक्षा व्यवस्था और क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर थानेदारों का काम करना तो लाज़मी ही है। कुछ ऐसा ही रविवार को जिले में देखने को मिला जिसमे एसपी जुगुल किशोर के निर्देशन में थाना हरदी में सीओ हरदी पुलिस टीम के साथ चहलारीघाट पुल पर चेकिंग अभियान कर संदिग्धों के पहचान पत्र देखे व वाहन चेकिंग की।वहीं जिले के थाना हुजूपुर इलाके में थाने का कार्यभार समहालने गये एसएचओ हरिसेवक शुक्ला ने भी हुजूरपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर एसपी के आदेशों का पालन किया।
●बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव स्थित नहर के किनारे पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़। बदमाश व पुलिस के बीच काफी देर चली,फायरिंग में बदमाश को पुलिस ने गोली मार घायल दिया।सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के औरीद शाहपुर निवासी राजकुमार पुत्र छोटे लाल नामक हिस्ट्रीशीटर पर कई आपराधिक मामले पंजीकृत थे व बौंडी थाना क्षेत्र में बौंडी निवासी सराफा व्यवसायी उत्तमचंद्र रस्तोगी से हुई लूट के मामले में राजकुमार मुख्य आरोपी था। जिसे पुलिस ने मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
●छह वर्षों से फरार चल रहे 15-15 हजार के इनामी दहेज हत्यारोपी दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।बिहार प्रांत के सिवान जिले के थाना मैरवा के पंडितपुरवा निवासी राजनाथ यादव पुत्र मुख्तियार यादव व उनकी पत्नी पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत था।
● नगर निकाय चुनाव की दस्तक के साथ ही जिले की सरहद पर नेपाली शराब माफियाओं के फन को उठता देख पुलिस कप्तान के निर्देशन में रुपईडीहा पुलिस ने तीन तस्करों से भारी मात्रा में कुल 2200 शीशी नेपाली शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया ।
●साइबर ठगी गैंग के अंतर जनपदीय सरगना सहित आठ गुर्गों गिरफ्तार कर कोतवाली देहात पुलिस टीम ने,गैंग के सरगना व पुलिस महकमे में आरक्षी को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया। एसपी जुगुल किशोर ने गिरफ्तार सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीआईजी को चिठ्ठी तक लिख डाली।
● दरगाह थाने की पुलिस टीम द्वारा एक के बाद एक ताबड़तोड़ शोहदों पर की गई कार्यवाहियों से क्षेत्र की छात्राओं ने चैन की साँसे लेनी की शुरू।
●कोतवाली नगर अंतर्गत छोटी तकिया की पशु मंडी में आस्ट्रेलियन व देसी तोतों को बेचने पहुंचने दो युवकों को पुलिस और वन विभाग की टीम ने धरा। जिनके पास से तीन आस्ट्रेलियन तोते व 13 देसी तोते बरामद हुवे।अभियुक्त के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सभी को जेल भेज गया।
●एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम ने खैरीघाट थाने से चंद कदम दूर संचालित जुए के अड्डे पर छापेमारी कर जुए के अड्डे के भंडाफोड़ा। एसपी के निर्देशन पर बनी उस स्पेशल पुलिस की टीम अगुवाई सीओ सिटी अतुल कुमार यादव ने की,जिसमें पुलिस टीम ने 12 जुआरी के पास से 50 हजार रुपये नगद, जेवरात और गाड़ियां के साथ पकड़ा।
●अजमेर से बहराइच आ रही एक निजी बस की तलाशी के दौरान जरवलरोड में 110 तलवारें बरामद हुईं। वहीं उसी दौरान रुपईडीहा में दो बसों की तलाशी के दौरान और 73 तलवारें बरामद हुईं। बरामद तलवारों को सीज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं बात करे अगर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहराइच पुलिस की तो,पुलिस कप्तान ने खुद ही सुरक्षा व्यवस्था का रियालटी चेक कर शहर के बैंकों व एटीएम का औचक निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं से पूछताछ करने के साथ एटीएम के बाहर संदिग्ध लोगों के पहचान पत्रों की जांच की। एसपी ने शहर का पैदल भ्रमण कर पुलिस की सक्रियता का भी जायजा लेते हुवे जिले में अपराधियों के अंदर ख़ाकी का भय बैठाने का कार्य किया। आपको बताते चले एसपी जुगुल किशोर के आदेश पर जिले में अब तक सबसे बड़ा गिरफ्तारी अभियान भी चालया गया। इस अभियान में 18 थानों व 4 कोतवालियो को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया गया था कि वांछित व वारंटी छवि रखने वाले सभी अपराधियों की धरपकड़ की जाये। जिसपर इम्प्लीमेंटेशन होते ही जिले में बैठे अप्राधियोँ के पैरों तले जमीन खिसक गयी। एसपी के निर्देशन में चले इस विशेष अभियान में,42 वांछित अपराधी के साथ 21 वारंटी गिरफ्तार हुवे।
खैर जब पुलिस कप्तान ही सख्त हैं तो सुरक्षा व्यवस्था और क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर थानेदारों का काम करना तो लाज़मी ही है। कुछ ऐसा ही रविवार को जिले में देखने को मिला जिसमे एसपी जुगुल किशोर के निर्देशन में थाना हरदी में सीओ हरदी पुलिस टीम के साथ चहलारीघाट पुल पर चेकिंग अभियान कर संदिग्धों के पहचान पत्र देखे व वाहन चेकिंग की।वहीं जिले के थाना हुजूपुर इलाके में थाने का कार्यभार समहालने गये एसएचओ हरिसेवक शुक्ला ने भी हुजूरपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर एसपी के आदेशों का पालन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ