Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गयी हनीप्रीत, कल होंगी कोर्ट में पेश

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की क़रीबी हनीप्रीत इंसा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया है।
उन पर गुरमीत राम रहीम को बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हिंसा भड़काने और देशद्रोह के आरोप हैं। हरियाणा पुलिस बुधवार को हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करेगी।
डेरा सच्चा सौदा में हनीप्रीत की हैसियत काफ़ी बड़ी थी. डेरे से जुड़े रहे लोगों के हवाले से सामने आई जानकारियों के मुताबिक राम रहीम के बाद डेरे की ज़िम्मेदारी हनीप्रीत के पास ही होती।
हनीप्रीत के माता पिता ने उनका नाम प्रियंका तनेजा रखा था। प्रियंका तनेजा का जन्म 1975 में हरियाणा में फ़तेहाबाद में जगजीवनपुरा में हुआ था।
डेरा में आने से पहले प्रियंका की शादी विश्वास गुप्ता नाम के शख़्स से हुई थी। अब उनका विश्वास गुप्ता से तलाक़ हो चुका है।

क्या कहते है हनीप्रीत के पूर्व पति
अदालत से रेप के मामले में दोषी करार दिए गए सच्चा डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की कथित बेटी हनीप्रीत ने आज भले ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया हो और आज वो अपने और बाबा के सम्बन्धो को पाक-साफ बता रही हो लेकिन विवाद राम रहीम के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत फ़रार थीं, और पुलिस उन्हें खोज रही थी। हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने मीडिया के सामने कई सनसनीख़ेज़ दावे किए हैं।
विश्वास ने गुरमीत राम रहीम सिंह और हनीप्रीत के संबंधों को लेकर कई बातें कहीं। विश्वास ने कहा कि राम रहीम हनीप्रीत के साथ बेटी नहीं बल्कि बीवी की तरह व्यवहार करता था। विश्वास ने यहां तक दावा किया हनीप्रीत को उन्होंने राम रहीम के साथ सेक्स करते हुए अपनी आंखों से देखा है।

क्यो हिरासत में ली गयी हनीप्रीत

हनीप्रीत के ख़िलाफ़ पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। हनीप्रीत पर यह भी आरोप है कि 25 अगस्त को राम रहीम को कोर्ट ने रेप मामले में दोषी ठहराया तो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उन्होंने लोगों को सड़क पर उतर हिंसा करने के लिए उकसाया था।
गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की अदालत ने यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया था और उसके बाद हरियाणा और पंजाब में हिंसा हुई थी। कोर्ट ने राम रहीम को रेप मामले में 20 साल जेल की सज़ा दी है।

इससे पहले हनीप्रीत ने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम ज़मानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया था। आपको बताते चले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत इंसां आखिरकार हरियाणा पुलिस के शिकंजे में आ गई हैं। पंजाब के जीरकपुर में पटियाला रोड से हनीप्रीत को दोपहर तीन बजे गिरफ्तार किया गया। हालांकि गिरफ्तारी का श्रेय लेने को लेकर हरियाणा और पंजाब पुलिस के अपने-अपने दावे हैं। पंजाब पुलिस हनीप्रीत को गिरफ्तार करने की बात कह रही है, तो हरियाणा पुलिस का कहना है कि पंजाब पुलिस ने सिर्फ सहयोग किया, गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस की एसआईटी के इंचार्ज ने की। जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे