Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

सेवानिवृत्त त्रिपाठी ग्रामीणों में भी लोकप्रिय

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को कहनी सुनाते गिरिजापति त्रिपाठी



बलहा(बहराइच)।विधानसभाक्षेत्र अंतर्गत वि0 खं0 मिहीपुरवा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चहलवा से सेवा निवृत्त हो चुके प्रधान शिक्षक गिरिजापति त्रिपाठी लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल बन रहे है। मार्च 2017 के अंतिम सप्ताह में ही उन्हे सेवानिवृत्ति मिली। शिक्षकों, छात्र छात्राओं की ओर से उनकी विदाई में समारोह भी हुए। लेकिन उन्होंने अभी भी विद्यालय व शिक्षण कार्य को अलविदा नही कहा है। वह रोजाना विद्यालय आकर छात्र छात्राओं को पढ़ाकर शैक्षणिक स्टाफ के लिए मददगार शबक बने हुऐ है। 65 वर्षीय गिरजापति त्रिपाठी गोरखपुर के रहने वाले हैं। इसी वर्ष 31 मार्च को वह प्रधान शिक्षक के पद से सेवा निवृत्त हो चुके हैं। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने इन्हें सम्मान पूर्वक विदाई भी दी, पर शिक्षा के प्रति इन्हें इतना लगाव है कि यह अब तक विद्यालय को छोड़ कर जा नही पा रहें हैं। आज भी प्रतिदिन समय से विद्यालय आकर बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं। प्रभारी शिक्षक आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि गिरिजापति त्रिपाठी जी इस स्कूल के प्रधानाध्यापक रह चुके हैं और 38 साल से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। यही नही बुजुर्गी की हालत में भी यह विद्यालय तक प्रतिदिन आते हैं। बच्चों को प्रेम के साथ पढ़ाते हैं इससे अध्यापकों को भी काफी मदद मिलती है । सेवा निवृत्त प्रधान शिक्षक गिरिजापति त्रिपाठी का कहना है कि शिक्षण कार्य ही मेरा संसार है। मेरा शिक्षा के प्रति लगाव बहुत ही बढ़ गया है और शिक्षा देना मेरी आदत बन गयी है जिसे मै कभी छोड़ना नही चाहता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे