Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फ़ैजाबाद:एटीएम जांच के नाम पर झांसा दे उड़ाए 81 हजार


अमरजीत सिंह 
बिटिया के शादी के लिए एकत्र किया था एक एक पैसा
फ़ैजाबाद:साइबर क्राइम का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। नए नए तरीकों से लोगों को झांसा दिया जा रहा है। कुछ कंपनी मोबाइल में मेसेज भेजकर लोगों को लाटरी लगने का लालच दिखा रही है तो कुछ लोग ग्राहक विजेता बता कर अपनी स्कीम ग्राहकों को सुना रहे हैं। साइबर क्राइम अब जी मेल आईडी में भी बढ़ने लगा है। अब एटीएम की जांच के नाम पर लोगों के खाते से पैसे निकाल ले रहे हैं।ऐसा ही एक मामला मवई थाना क्षेत्र के रजनपुर गांव निवासी रामतीर्थ के साथ घटी जिसमे ठगों ने एसबीआई हेड आफिस का अधिकारी बताकर एक मजदूर के खाते से 81 हजार रुपये उड़ा दिए । मजदूर ने इन पैसों को बिटिया की शादी के लिए एकत्र किया था । जो फरवरी महीने में सुनिश्चित है । मामले की शिकायत पुलिस से करने के बावजूद ठंडे बस्ते में डाल दिया गया ।
बता दें इन दिनो एटीएम वेरिफिकेशन के नाम पर फर्जी कॉल आ रहे हैं। ये फर्जी कालर लोगों को फोन करके उनका एटीएम नम्बर मांगते हैं और ग्राहक द्वारा नंबर बताए जाने के बाद कुछ समय बाद उनके एकांउट से पैसे निकाल लिए जाते हैं।मवई थाना क्षेत्र के रजनपुर गांव निवासी मजदूर रामतीर्थ ने बताया कि उनका खाता एसबीआई की रुदौली शाखा में है । और उन्होंने एटीएम के लिए आवेदन् किया था एटीएम कार्ड तो मिल गया लेकिन उसका गुप्त पिन नम्बर नही मिला था । 17 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर 9708552573 और 8918617962 से फोन आया और उसने खुद को एसबीआई हेड आफिस लखनऊ के अधिकारी बताया और कहा कि कार्ड के पीछे का 16 अंक पूछा और बताया कि आपका कोड मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा ।रामतीर्थ ने बताया कि एसबीआई का फोन है इसलिए जो जो पूछ रहा था सब बताते रहे । उसके बाद अगले दिन जब 9123005607 से पुनः और बिना पूछे बताने लगा कि आपके खाते से कोई पैसा नही काटा गया है केवल 20 रुपये एटीएम रिनीवल का कटा हुआ है । जिसके बाद वह शांत होकर बैठ गया । एक दिन बिटिया की शादी के लिए जब बैंक में पैसा लेने गया तो बताया गया कि खाते में रुपये ही नही बचे हैं । तब ठगी का एहसास हुआ । रामतीर्थ ने बताया कि मामले की शिकायत कोतवाली रुदौली सीओ रुदौली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं । 

कैसे होई बिटिया के हाथ पीले
अचानक गाढ़ी कमाई गायब हो जाने के बाद मानो रामतीर्थ के सारे अरमानों पर पानी फिर गया । उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री की शादी आगामी फरवरी माह में होना सुनिश्चित है । जिसके लिए काफी दिनों से वह एक एक कौड़ी एकत्र कर रहा था । उसने बताया कि वह मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करता है । अब सारे पैसे खत्म हो गए ऐसी हालत में बिटिया के हाथ कैसे पीले होइहैं ।
क्या करें जब आए फर्जी कॉल
जिनके पास अंजान नंबर से काल आया हो और उन्होंने धोखे से अपना एटीएम संबंधित जानकारी दे दी है तो भी ग्राहक अपने एटीएम के पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं इसके लिए ग्राहक को तुरंत अपना एटीम ब्लॉक कराना होगा। इसके लिए सभी बैंकों ने टोल फ्री नंबर जारी कर रखा है ।  एसबीआई ग्राहक टोल फ्री नबर 1800112211 और 18004253800 व 8026599990 में कॉल कर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं। ग्राहक इंटरनेट बैकिंग उपभोक्त है तो बैकिंग के माध्यम से एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकता है। अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा मैसेज टाइप करके एटीएम ब्लाक करा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक टेवस्ट मैसेज में एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक टाइप कर 567676 पर भेज दे तो कार्ड ऑटोमेटिक ब्लॅक हो जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्राहक सीधे संबंधित बैंक में जाकर एटीएम कार्ड ब्लाक कर सकता है।
न दें किसी और को जानकारी
लोगों के मोबाइल पर आ रहे इस तरह के काल से कुछ तथ्य भी सामने आई है जैसे मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आता है फोन करने वाला खुद को बैंक या एटीएम का मैनेजर बताता है एटीएम कार्ड नंबर व कोड पूछते है सतर्क व्यक्ति बच जाते हैं लेकिन जो सतर्क नहीं रहते वे ऐसे अपराधियों के झांसे मे आ जाते हैं झांसे में आकर ऐसे व्यक्ति अपने एटीएम कार्ड नंबर व पासवर्ड बता देते हैं। कुछ देर बाद एटीएम से रकम निकाल ली जाती है।
पुलिस कर रही सजग
         वही इस तरह के साइबर क्राइम को रोकने और लोगो में जागरुकता लाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शिविर के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसके बाद भी कुछ लोग झांसे में आ रहे हैं।मवई थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बताया कि मोबाइल दुकान संचालकों, सिम विक्रेताओं को किसी अनजान व्यक्ति को बिना आईडी प्रूफ के सिम नहीं बेचने के सख्त निर्देश दिए हैं अंजान लोगों को अपने बैंक से संबंधित कोई भी जामकारी न दें। खासकर फोन पर तो बिल्कुल ही न दें। इसके अलावा ऐसा हो जाने पर पुलिस को तत्काल जानकारी दें।ताकि हैकर के नम्बर को ट्रैक कर पकड़ा जा सका

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे